Pushpa 2 Tickets: दिल्ली में 1800 का बिक रहा है अल्लू अर्जुन की फिल्म का सबसे महंगा टिकट, मुंबई-तेलंगाना का है ऐसा हाल
Pushpa 2 Tickets: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और शानदार कमाई कर रही है.
Pushpa 2 Tickets: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बज बहुत तगड़ा है. इस फिल्म का क्रेज लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा है. जब से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है तब से इसे लेकर बज और बढ़ गया है. हर कोई पहले दिन फिल्म देखने का प्लान बना रहा है. इस वजह से ओपनिंग डे की टिकट्स खूब बिक रही हैं. एडवांस बुकिंग का हाल देखकर लग रहा है कि जिस दिन फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. उस दिन धमाल होगा. फिल्म का बज देखते हुए इनके टिकट्स बहुत महंगे हो गए हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा महंगा टिकट बिक रहा है.
पुष्पा 2 की खास बात है कि सिर्फ साउथ स्टेट में नहीं बल्कि नॉर्थ में भी इसका जलवा देखने को मिल रहा है. शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. अब तो आपको इसके कई शोज फुल ही मिलेंगे.
इतने में बिका टिकट
दिल्ली-एनसीआर में पुष्पा 2 का टिकट सबसे महंगा बिक रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक थिएटर में फिल्म का दाम 1800 रुपये तक है. वहीं मुंबई में सबसे महंगा टिकट 1600 रुपये तक का बिक रहा है. वहीं बेंगलुरू में पुष्पा 2 देखने के लिए लोगों को 1000 रुपये तक खर्च करने मिलेंगे. तेलंगाना सरकार ने भी फिल्म के शोज और प्राइज में बदलाव किए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो तेलुगू स्टेट में टिकट के प्राइज बढ़ाकर 600 कर दिए गए. ये प्राइज सिर्फ 4 दिन के लिए रहेंगे.
तेलंगाना में होंगे खास शोज
जहां देशभर में पुष्पा 2 सिनेमाघरों पर 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं तेलंगाना सरकार ने फैंस को खुशखबरी दी है. तेलंगाना में 4 दिसंबर को रात के 9 बजकर 30 मिनट से फिल्म के स्पेशल पेड प्रीव्यू शुरू हो जाएंगे. इस स्पेशल शोज की टिकट के प्राइज 800 रुपये तक रखने की इजाजत सरकार ने दे दी है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: कितने करोड़ में ओटीटी के लिए बिकी 'कंगुवा', प्राइम वीडियो ने इतने पैसे देकर खरीदे स्ट्रीमिंग राइट्स