Pushpa 2 ने बनाया इतिहास, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में शाहरुख-प्रभास जैसे धुरंधर भी हुए पीछे
Pushpa 2 Worldwide Collection Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 5 दिसंबर को जो किया वो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. वजह यहां जानिए
Pushpa 2 Worldwide Collection Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन वाली जगह हासिल नहीं की, बल्कि दुनियाभर में भी डंका बजा दिया है.
पुष्पा 2 ने पहले दिन दुनियाभर से 294 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म की इस उपलब्धि को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है.
क्या है पोस्ट में?
पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया है, ''पुष्पा 2 ने पहले दिन 294 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई की है और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.''
जाहिर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ये इतिहास बनाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 ने पछाड़ा इन इंडियन फिल्मों को
पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन के लिए जगह बनाने के लिए जिन फिल्मों को पीछे छोड़ा है. उनमें से नंबर वन पर पहले एसएस राजामौली की आरआरआर थी. जिसने आईएमडीवी के मुताबिक, पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म ने प्रभास की बाहुबली 2 (218 करोड़), कल्कि 2898 एडी (191.5), सालार (178.7), केजीएफ (165 करोड़), लियो (148.5), देवारा (145 करोड़), आदिपुरुष (140 करोड़) और शाहरुख खान की जवान (129 करोड़ ) जैसी फिल्मों को पीछे करते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
पुष्पा 2 के बारे में
अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही 2021 में आई इस फिल्म के पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म ने इंडिया में पहले दिन करीब पौने दो सौ करोड़ की कमाई के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह सबसे ऊपर कर ली है.