Pushpa 3 Update: 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी. 'पुष्पा 2: द रूल' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा' के तीसरे सीक्वल की तरफ इशारा कर दिया है. मंगलवार को रश्मिका मंदाना ने एक लंबा नोट लिखा था जिसके बाद से 'पुष्पा 3' की खबरें चर्चा में हैं.


रश्मिका मंदाना ने 25 नवंबर को फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'डियर डायरी, 25 नवंबर, ये दिन मेरे लिए बहुत भारी था. मुझे अभी भी नहीं पता कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं. ठीक है मैं समझाऊंगी.'



कैसा था सेट पर आखिरी दिन?
रश्मिका ने लिखा- 'पूरे दिन की शूटिंग के बाद 24 तारीख की शाम को हमने चेन्नई के लिए फ्लाइट ली और चेन्नई में हमने बहुत अच्छा इवेंट मनाया. उसी रात वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरी. घर जाकर करीब 4 से 5 घंटे सोई. उठी तो पुष्पा के अपने आखिरी दिन की शूटिंग के लिए दौड़ पड़ी. हमने एक पागलपन भरा अद्भुत गाना शूट किया है. देर तक मेरा पूरा दिन शूटिंग में चला गया और मुझे पता था कि ये मेरा आखिरी दिन था, लेकिन किसी तरह ये आखिरी दिन जैसा महसूस नहीं हुआ. हम्म, मुझे नहीं पता कि कैसे कहूं.'



रश्मिका मंदाना ने कंफर्म की 'पुष्पा 3'!
'पुष्पा' एक्ट्रेस आगे लिखती हैं- '7-8 सालों में से, पिछले 5 सालों में इस सेट पर रहने से इस सेट ने इंडस्ट्री में मेरा घर बना लिया और आखिरकार ये मेरा आखिरी दिन था. बेशक अभी भी बहुत काम बाकी है और जाहिर तौर पर पार्ट 3 है, लेकिन ये अलग लगा. ये भारी लग रहा था. ऐसा लगा जैसे ये खत्म हो रहा है. कुछ ऐसा दुख जिसे मैं भी नहीं समझ सकी और अचानक सभी भावनाएं एक साथ आ गईं और काफी कड़ी मेहनत के दिन मेरे पास वापस आ गए और मैं थका हुई सी महसूस कर रही थी लेकिन साथ ही बहुत आभारी भी थी.'



'पुष्पा' के सेट को बताया 'घर'
रश्मिका ने आगे अल्लू अर्जुन और बाकी टीम के साथ बिताए पलों के बारे में बात की. उन्होंने लिखा- 'मुझे लगता है कि अल्लू अर्जुन सर और सुक्कू सर और टीम ही है जो मुझे इंडस्ट्री में किसी भी दूसरे शख्स के मुकाबले सबसे ज्यादा जानते हैं. पिछले 5 सालों में उन्होंने सचमुच मुझे ज्यादातर दिनों में देखा है और पुष्पा सेट मेरा घरेलू मैदान बन गया है और अब इसे छोड़ना बहुत मुश्किल है. डियर डायरी, 25 नवंबर 2024 एक बहुत मुश्किल दिन था लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक दिन ये सब इसके लायक होगा.'