'पुष्पा' फेम एक्टर जगदीश प्रताप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का है आरोप
Actor Jagdish Bandari Arrested: पुष्पा एक्टर जगदीश को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जगदीश पर एक महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
!['पुष्पा' फेम एक्टर जगदीश प्रताप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का है आरोप Pushpa fame actor Jagdeesh Pratap Bandari arrested by Hyderabad police in accussation of instigating woman to commit suicide 'पुष्पा' फेम एक्टर जगदीश प्रताप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/2010705bae1d89212764a4c5c842ba041701921942336209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa Actor Jagdish Bandari Arrested: हैदराबाद से शॉकिंग खबर आ रही है. दरअसल पंजागुट्टा पुलिस ने एक्टर जगदीश प्रताप बंदरी को गिरफ्तार कर लिया है. जगदीश ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा, पुष्पा द राइज़ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव की भूमिका निभाकर फेमस हुए थे. पुष्पा फेम एक्टर जगदीश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
30 साल का जगदीश प्रताप एक जूनियर आर्टिस्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला ने 29 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. वहीं मृतका के परिवारवों ने महिला की मौत के लिए जगदीश को जिम्मेदार ठहराया. शिकायत और जांच के आधार पर बुधवार को पुष्पा फेम एक्टर को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.मृतका भी एक आर्टिस्ट थीं और उसने कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया था.
जगदीश पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
महिला ने 29 नवंबर को सुसाइड की थी. पुलिस जांच के दौरान, पंजागुट्टा पुलिस को पता चला कि जगदीश ने मृत महिला की वीडियो क्लिप बनाई थी, जबकि वह 27 नवंबर को किसी अन्य व्यक्ति के साथ थी. जगदीश ने कथित तौर पर महिला को ब्लैकमेल किया और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट करने की धमकी दी, जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला की मौत के बाद से ही जगदीश कथित तौर पर फरार बताया जा रहा था और पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पुष्पा फेम एक्टर को रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जगदीश वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जगदीश को आखिरी बार माइथ्री मूवी मेकर्स के छोटे बजट के ड्रामा, सत्थी गनी रेंदु येकारलु में देखा गया था. वह जल्द नितिन और श्रीलीला की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन और जल्द ही रिलीज होने वाली ग्रामीण ड्रामा, अंबाजीपेटा मैरिज बैंड में दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)