अब बॉलीवुड में होगी 'पुष्पा' के खतरनाक विलेन 'भंवर सिंह' की एंट्री, इस डायरेक्टर की फिल्म से करने जा रहा डेब्यू
Fahad Faasil Bollywood Debut: 'पुष्पा' में विलेन के रोल में नजर आए एक्टर फहाद फासिल अब बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. आइए जानते हैं कि वे किस डायरेक्टर की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लें सकते हैं.
Fahad Faasil Bollywood Debut: साउथ की बेहतरीन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने हर किसी का दिल जीता था. फिल्म की कहानी के साथ ही इसके गाने, डायलॉग और हर एक किरदार की जमकर तारीफ हुई थी. डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अहम रोल निभाया था.
दिसंबर 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब जल्द ही फिल्म का अगला पार्ट आने वाला है. इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'पुष्पा' का एक खूंखार विलेन अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहा है.
हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगे 'पुष्पा' के भंवर सिंह
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में एक-दो नहीं बल्कि कई विलेन देखने को मिले थे. सबसे अधिक चर्चा हुई थी एसपी के किरदार में नजर आए एक्टर फहाद फासिल की. फहाद फासिल ने एसपी भंवर सिंह के किरदार से महफिल लूट ली थी. अब साउथ का ये मशहूर सितारा हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाला है.
इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आ सकते हैं फहाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक फहाद की बॉलीवुड में एंट्री मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म से हो सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फहाद और इम्तियाज ने बीते कुछ महीनों में कई मुलाकातें की है और ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं.
View this post on Instagram
कथित तौर पर इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर की फिल्म के जरिए फहाद बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि इम्तियाज बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'हाईवे', 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार' और 'अमर सिंह चमकीला' जैसी शानदार फिल्में बनाई है.
लव स्टोरी पर बेस्ड होगी 'इम्तियाज-फहाद' की फिल्म
पिंकविला के एक सूत्र ने जानकरी दी है कि, 'इम्तियाज एक प्योर लव स्टोरी बना रहे हैं और लीड एक्ट्रेस के लिए कास्टिंग चल रही है. वह फहाद को फिल्म में लेने के लिए आगे आए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि एक्टर इस रोल में फिट बैठते हैं. और कहानी उसकी कास्टिंग की मांग करती है.' माना जा रहा है कि फिल्म पर 2025 की शुरुआत में काम शुरू हो सकता है और फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)