Pushpa Box Office Collection: 'पुष्पा: द राइज' ने किया था रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन, अल्लू अर्जुन के खाते में आई थी पहली 300 करोड़ी फिल्म
Pushpa Box Office Collection: 'पुष्पा: द राइज' में पुष्पाराज और श्रीवल्ली की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से ज्यादा और दुनिया भर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
Pushpa The Rise Box Office Collection: 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस में गजब का क्रेज का देखने को मिल रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इससे पहले हम आपको 'पुष्पा: द राइज' के शानदार कलेक्शन से रुबरू करा रहे हैं.
'पुष्पा: द राइज' को लेकर 17 दिसंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) और श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा और दुनिया भर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
आठ हफ्ते तक पर्दे पर ही 'पुष्पा: द राइज'
'पुष्पा: द राइज' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 45.78 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. फर्स्ट वीक में अल्लू अर्जुन ने कुल 152.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 40.85 करोड़ रुपए रहा. तीसरे हफ्ते 'पुष्पा: द राइज' ने 36.7 करोड़ रुपए, चौथे हफ्ते 14.35 करोड़ रुपए और पांचवें हफ्ते 8.19 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने छठे हफ्ते 6.18 करोड़, सातवें हफ्ते 3.96 करोड़ और आठवें हफ्ते 2.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
अल्लू अर्जुन की इकलौती 300 करोड़ी फिल्म है 'पुष्पा: द राइज'
दो महीने तक पर्दे पर लगी रही 'पुष्पा: द राइज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 267.55 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 350.1 करोड़ रुपए बटोरने में कामयाब रही थी. दमदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को शिकस्त दे दी थी. 'पुष्पा: द राइज' अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और इकलौती 300 करोड़ी फिल्म है.
ये भी पढ़ें: अली फजल-ऋचा चड्ढा की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म