R Madhavan Son Gets Medals For India: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में भी एक खास पहचान बनाई है. माधवन सिर्फ बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, अच्छे फैमिली मैन और एक पिता भी हैं. अपने बेटे वेदांत का वो तो हमेशा जमकर सपोर्ट करते हैं. उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री से दूर खेल में अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रहा है. वेदांत तैराकी में उस्ताद हैं और वो लगातार अपने पिता के साथ-साथ देश को भी गौरान्वित करते हैं. 


आर माधवन के बेटे ने बढ़ाया देश का मान


वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. सोशल मीडिया पर आर माधवन ने अपने बेटे की इस अचीवमेंट के लिए उन्हें बधाई देने के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. बता दें, वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. उनके पिता आर माधवन ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वो अपनी मां सरिता बिरजे के साथ दिखाई दे रहे हैं. 






 


तैराकी में वेंदात ने जीते खिताब


आर माधवन ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ लिखा है, 'ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले. ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था. हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं.'


आर माधवन के बेटे की इस सफलता के लिए फैंस उनको बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें, अभिनेता अपने काम के साथ-साथ फैमिली को भी पूरा समय देते हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने बेटे वेदांत के अलावा परिवार के सभी सदस्यों की फोटोज शेयर करते रहते हैं. उनके सादगी भरे जीवन की हर कोई तारीफ करता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधवन फिल्म 'रॉकेट्री' और 'धोखा' में नजर आए थे. उनके अपकमिंग फिल्मों की भी लिस्ट काफी लंबी है.  


ये भी पढ़ें:


'किसी का भाई किसी की जान' फेम Pooja Hegde कितनी एजुकेटेड हैं? जानें एकट्रेस की पढ़ाई के बारे में