Raayan BO Collection Day 4: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपने फैंस का फिल्म 'रायन' से मनोरंजन कर रहे हैं. 26 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म धनुष के फैंस को खूब पसंद आ रही है. इसकी दमदार कहानी और धनुष की शानदर एक्टिंग की कमाई फिल्म के कलेक्शन से साफ झलक रही है.


26 जुलाई को ही 'रायन' के साथ हॉलीवुड की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' की तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड कमाई 3650 करोड़ रुपये हो चुकी है. भारत में भी इसका धमाका जारी है. इस हॉलीवुड फिल्म को इंडिया में सिर्फ धनुष की फिल्म ही टक्कर दे पा रही है.


'रायन' ने चौथे दिन अब तक बटोरे 3 करोड़ 






एक तरफ 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है तो वहीं दूसरी ओर धनुष की 'रायन' भी खूब दहाड़ मार रही है. फिल्म ने अपने पहले सोमवर को शानदार कलेक्शन किया है. 'मंडे टेस्ट' में फिल्म पास हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 29 जुलाई रात 10:30 बजे तक रायन का कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े है. फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें फेरबदल संभव है.


'डेडपूल एंड वुल्वरिन' को कैसे टक्कर दे रही है 'रायन'?


'डेडपूल एंड वुल्वरिन' और धनुष की फिल्म 'रायन' की फिल्म के बीच कोई मुकबला नहीं है. हालांकि बजट के हिसाब से कमाई में रायन हॉलीवुड फिल्म के सामने बेहतर ढंग से टिकी हुई है. 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है. जबकि रायन का बजट बहुत कम है. ऐसे में उसकी शानदार कमाई मायने रखती है.


'कल्कि' और 'बैड न्यूज' की रफ्तार थमी






फिलहाल सिनेमाघरों में प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' भी है. हालांकि 'कल्कि' की रिलीज को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है. जबकि बैड न्यूज को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. दोनों फिल्मों की कमाई की रफ्तार भी थम चुकी है. ऐसे में रायन ही 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ही असली कंपीटिटर के तौर पर देखी जा रही है.


'रायन' ने निकाला आधे से ज्यादा बजट


'रायन' ने महज 4 दिनों के अंदर ही आधे से ज्यादा बजट निकाल लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 13.65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए है. चार दिनों में टोटल कलेक्शन 47.90 करोड़ रुपये हो चुका है. जबकि 'रायन' का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: कभी आर्मी में रहे, बॉडीबिल्डर से बने सुपरस्टार, फिर मिला गवर्नर का पद, कौन हैं ये एक्टर?