Raayan BO Collection Day 3: धनुष की तमिल एक्शन-ड्रामा 'रायन' 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म धनुष के लिए कई मामलों में खास है. ये उनकी 50वीं फिल्म है और फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया है. इसके अलावा, ये फिल्म धनुष के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है.
सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 13.65 करोड़ और दूसरे दिन 13.75 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई बाकी के दो दिनों की कमाई से ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फिल्म को छुट्टी का फायदा मिल सकता है.
'रायन' का तीसरे दिन का कलेक्शन
सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने 10:30 तक 14.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई 42.15 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद फिल्म की कमाई में बदलाव हो सकता है.
धनुष ने अपनी ही फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि इसके पहले धनुष की कैप्टन मिलर को पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. जिसे रायन ने पीछे छोड़ दिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बहुत ही जल्द 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' से मिल रही टक्कर
फिल्म को 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' से टक्कर मिल रही है. कमाई की बात करें तो रायन की कमाई बेहतर होने के बावजूद भी डेडपूल वाली फिल्म के सामने कमजोर साबित हुई है. एमसीयू की फिल्म ने 3 दिनों में ही 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, तो वहीं रायन अभी 40 करोड़ के आसपास ही है.
'रायन' की स्टार कास्ट और बजट
फिल्म को करीब 90 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है. धनुष के ही निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक शख्स के बदले की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में उनके अलावा, प्रकाशराज, संदीप किशन, अपर्णा बालमुरली और दुशारा विजयन जैसे एक्टर्स भी है. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक भी है, जिससे फिल्म देखते समय दर्शकों को अलग एहसास मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिल रहा है.
और पढ़ें: Iron Man वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 'अवेंजर्स' में वापसी पर क्यों नाराज हैं फैंस? जानें वजह