Yash Video: यश को 'रॉकी भाई' के लुक में देखकर चौंक गई थीं पत्नी राधिका, सालों बाद सामने आया कपल का अनसीन वीडियो
Yash Unseen Video: यश की पत्नी राधिका पंडित ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पति यश को रॉकी भाई के गेटअप में देखकर चौंक जाती हैं.
![Yash Video: यश को 'रॉकी भाई' के लुक में देखकर चौंक गई थीं पत्नी राधिका, सालों बाद सामने आया कपल का अनसीन वीडियो Radhika Pandit surprised and complimented Yash for his retro look as Rocky Bhai shares video from KGF Chapter 1 watch here Yash Video: यश को 'रॉकी भाई' के लुक में देखकर चौंक गई थीं पत्नी राधिका, सालों बाद सामने आया कपल का अनसीन वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/d8f8ec6775c0e01fc0508879594018931681466591680612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yash Unseen Video: केजीएफ फ्रेंचाइजी के ब्लॉकबस्टर होने के बाद यश (Yash) पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. 'केजीएफ चैप्टर 1' (KGF Chapter 1) और 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) फिल्मों को देशभर में पसंद किया गया. साउथ इंडिया के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया के लोगों ने दोनों फिल्मों पर जमकर प्यार बरसाया और कमाई के मामले में 'केजीएफ 2' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. अब यश की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने 'केजीएफ 1' के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
बेटी संग सेट पर पहुंची थीं राधिका पंडित
यश की वाइफ राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि राधिका बेटी के साथ केजीएफ 1 के सेट पर पहुंची हैं और वह पति यश को रॉकी भाई के लुक में देखकर चौंक जाती हैं.
View this post on Instagram
रॉकी भाई को देख चौंक गईं पत्नी राधिका
वीडियो में यश को देखकर राधिका कहती हैं, 'ओह माय गॉड...ऐसा लगा जैसे में 70 के दशक में पहुंच गई हूं.' इस दौरान यश रेट्रो आउटफिट में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे हैं. यश पत्नी को हग करते हैं और फिर अपनी बेटी पर जमकर प्यार लुटाते हैं. राधिका पति यश के लुक की खूब तारीफ करती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राधिका पंडित ने कैप्शन में लिखा, 'जब रॉकी राधिका से मिला'.
'केजीएफ 2' ने दुनियाभर में की करोड़ों की कमाई
बताते चलें कि यश पिछली बार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए थे, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रकाश राज, रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे सितारों ने भी काम किया था. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'केजीएफ 2' ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फैंस बेसब्री से 'केजीएफ चैप्टर 3' का इंतजार कर रहे हैं. चर्चा है कि यश एक ऐसी फिल्म में नजर आ सकते हैं, जो केजीएफ से भी बड़ी होगी.
यह भी पढ़ें-Alia ने पति रणबीर को खास अंदाज में विश की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)