Raghava Lawrence Unknown Facts: उनकी हिम्मत दुनिया ने देखी और मेहनत के आगे तो हर कोई सजदा करता है. उन्होंने साबित किया कि अगर मन में चाह है तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता. बात हो रही है राघव लॉरेंस की, जिन्होंने मुश्किलों से दो-दो हाथ करके खुद को जमाने के सामने साबित किया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राघव लॉरेंस की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ब्रेन ट्यूमर से लड़कर जीती जिंदगी की जंग


29 अक्टूबर 1976 के दिन चेन्नई के रोयापुरम में जन्मे राघव लॉरेंस का बचपन आसान नहीं था. दरअसल, जब वह काफी छोटे थे, उस दौरान उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने का पता लग गया था. इसके बाद काफी समय तक उनका इलाज चला और वह जिंदगी की जंग जीत गए. बता दें कि वह भगवान राघवेंद्र स्वामी के उपासक हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम भी यही रख लिया. गौर करने वाली बात यह है कि राघव लॉरेंस का असली नाम राघवेंद्र लॉरेंस है.


संघर्ष करते-करते मिल गई कामयाबी


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बचपन में राघव बतौर कार क्लीनर काम करते थे. उस वक्त उन्हें फाइट मास्टर सुपर सुब्रायन की कार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह काम के साथ-साथ डांस भी करते थे. एक बार रजनीकांत ने उन्हें डांस करते हुए देख लिया तो प्रभावित होकर राघव को डांसर्स यूनियन में शामिल करा दिया. इसके बाद तो राघव लॉरेंस की किस्मत ही पलट गई.


ऐसा रहा राघव लॉरेंस का करियर


राघव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की. इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा से एक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ा दिए. साल 2001 के दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर राघवेंद्र से राघव कर लिया. आज की तारीख में वह कोरियोग्राफर के साथ-साथ कंपोजर, प्लेबैक सिंगर और एक्टर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी भी डायरेक्ट की थी.


'Friends' स्टार Mathew Perry की डूबकर हुई मौत! घर में मिली एक्टर की डेड बॉडी