एटली की फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान खान और रजनीकांत! जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे भाईजान
Rajinikanth-Salman Khan Film: एटली सलमान खान और रजनीकांत के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस नए दमदार प्रोजेक्ट का अभी कोई टाइटल तय नहीं हुआ है. लेकिन इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
![एटली की फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान खान और रजनीकांत! जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे भाईजान rajinikanth and salman khan will be seen in a atlee directorial film bhaijaan start shoot after sikandar एटली की फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान खान और रजनीकांत! जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे भाईजान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/0463f1c140b4c6c996577e5ec464b3d91719250855619646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth-Salman Khan Film: शाहरुख खान और विजय सेतुपति को एक साथ लाने के बाद अब एटली दो और बड़ी हस्तियों के साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 'जवान' में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस नयनतारा एक साथ दिखे थे. अब एटली सलमान खान और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्सेज के हवाले से लिखा, 'रजनीकांत और सलमान खान की मुलाकात अगले महीने होगी. सन पिक्चर्स फिल्म का निर्माण करेगा. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनका परिवार जैसा रिश्ता है. वहीं दूसरी तरफ एटली पिछले दो सालों से सलमान खान के साथ टच में हैं. वे रजनीकांत और सलमान खान दोनों को अपने साथ लाने को लेकर संतुष्ट हैं.'
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
एटली के इस नए दमदार प्रोजेक्ट का अभी कोई टाइटल तय नहीं हुआ है. हालांकि मेकर्स इस साल के आखिर तक इसकी शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट में लिखा है कि सलमान खान जो इन दिनों 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं, वे फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद एटली की फिल्म शूट करेंगे. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी फिल्म कुली की शूटिंग में बिजी हैं. वे फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद एटली की फिल्म शुरू करेंगे.
'सिकंदर' में दिखेंगे भाईजान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार 'टाइगर 3' में दिखाई दिए थे. उनकी ये फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी. वहीं अब फैंस को उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार है.
वेट्टैयन में दिखेंगे साउथ सुपरस्टार
रजनीकांत आखिरी बार 'लाल सलाम' में नजर आए थे और अब वे 'वेट्टैयन' में नजर आएंगे. उनकी ये फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को पर्दे पर आएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)