ना शाहरुख खान...ना ही सलमान, कौन है वो सुपरस्टार, जिसने एक फिल्म के लिए मेकर्स से वसूले 280 करोड़!
India’s Highest Paid Actor: सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों को एक सुपरस्टार ने फीस लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. उनका नाम सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
India’s Highest Paid Actor: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 72 साल की उम्र में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. उनकी 'जेलर' (Jailer) साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है, लेकिन इन दिनों वह किसी और वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. दरअसल, मामला ये है कि रजनीकांत ने अपनी एक अपकमिंग फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस वसूली है, जितनी सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे सितारे चार्ज करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.
चर्चा में है रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म
रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस मूवी को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले कमल हासन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'विक्रम' का निर्देशन किया था. बताया जा रहा है कि इस मूवी के लिए रजनीकांत ने मेकर्स से तगड़ी फीस वसूली है और रकम एक बिग बजट फिल्म के बराबर है.
View this post on Instagram
रजनीकांत ने मेकर्स से वसूले 280 करोड़ रुपये
कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत 'थलाइवर 171' फिल्म के लिए 280 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने रजनीकांत को किसी एक विशेष क्षेत्र के लिए डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स लेने का ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इस तरह रजनीकांत भारत के सबसे महंगे और इतनी ज्यादा फीस लेने वाले पहले इंडियन सुपरस्टार बन गए हैं.
2023 में चमकी रजनीकांत की किस्मत
बता दें कि '2.0' के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) की एक भी फिल्म बड़ी कामयाब साबित नहीं हुई. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. 'पेट्टा', 'दरबार' और 'अन्नाटे' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम बिजनेस कर पाई थीं, लेकिन साल 2023 में रजनीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर कम उम्र के सितारों को जबरदस्त पटखनी दे दी. उनकी 2023 में रिलीज हुई तमिल मूवी 'जेलर' (Jailer) ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया है.