अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक बना-बनाकर सुपरस्टार बना था ये एक्टर, आज है सबसे महंगा हीरो
Rajinikanth Struggle Story: साउथ सिनेमा के इस सुपरस्टार ने कामयाबी के लिए अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सहारा लेना पड़ा था.आज साउथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं.
Rajinikanth Struggle Story: साउथ सिनेमा में रजनीकांत का नाम बहुत बड़ा है. उन्होंने करियर की शुरुआत तो तेलुगू फिल्मों से की लेकिन बाद में तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत आज अरबों के मालिक हैं लेकिन एक दौर था जब वो बस कंडक्टर हुआ करते थे. समय बदला, मेहनत की और आज भारतीय सिनेमा के टॉप एक्टर्स में उनका नाम लिया जाता है.
रजनीकांत की उम्र 73 साल हो गई है लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी वो लीड एक्टर का रोल करते हैं और उनकी फिल्में देखने वालों की भीड़ लग जाती है. रजनीकांत का शुरुआती करियर काफी चैलेंजिंग रहा है और उन्हें कामयाब होने में अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने खूब मदद की है.
अमिताभ बच्चन की फिल्मों से रजनीकांत बने सुपरस्टार
70's में जब रजनीकांत तेलुगू सिनेमा में आए तो पहले उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलते थे. बाद में फिल्मों में वो विलेन बनकर आए लेकिन रजनीकांत हीरो बनना चाहते थे. उन्हें मौका नहीं मिल रहा था फिर उन्होंने तरकीब लगाई. प्रोड्यूसर्स से मिले और अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का तेलुगू वर्जन बनाया जिसमें वो खुद लीड एक्टर हुआ करते थे.
View this post on Instagram
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन को सबसे पहले रजनीकांत ने चुना और उसका तेलुगू वर्जन 'बिल्ला' बनाई. इसमें रजनीकांत ने डबल रोल किया और ये फिल्म सुपरहिट हो गई. इसके बाद रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कुछ और सफल फिल्मों का साउथ रीमेक बनाया.
अमिताभ बच्चन की 'अमर अकबर एंथोनी', 'जंजीर', 'दीवार', 'कसमे वादे' और 'लावारिस' जैसी फिल्मों का रजनीकांत ने रीमेक बनाया और साउथ के सुपरस्टार बन गए. बाद में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ 'हम' और 'अंधा कानून' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
रजनीकांत का स्टारडम सबसे ज्यादा
73 की उम्र में रजनीकांत तमिल और तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं. उनकी टक्कर में कमल हासन और थलपति विजय जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने 2023 की एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी और इसके साथ ही वो एशिया के हाईपेड एक्टर बन गए थे. इसके साथ ही रजनीकांत ने ज्यादा फीस लेने के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, प्रभास को भी पीछे छोड़ दिया है. रजनीकांत की नेटवर्थ 500 करोड़ के आस-पास है.
यह भी पढ़ें: मधुबाला ने जिस अंदाज किया था दिलीप कुमार को प्रपोज, वैसा किस्सा तो किसी फिल्म में भी नहीं दिखा