इस बॉलीवुड एक्टर को कॉपी कर सुपरस्टार बने रजनीकांत, स्टाइल देख चिरंजीवी भी हो गए थे मुरीद, दिलचस्प है कहानी
Who Inspired Rajinikanth and Chiranjeevi: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी बॉलीवुड के एक एक्टर से बहुत प्रभावित थे. जानिए आखिरकार वह स्टार कौन है.
![इस बॉलीवुड एक्टर को कॉपी कर सुपरस्टार बने रजनीकांत, स्टाइल देख चिरंजीवी भी हो गए थे मुरीद, दिलचस्प है कहानी Rajinikanth copied his cigarette flick style from Bollywood Actor Shatrughan Sinha Chiranjeevi became an actor because of him interesting story इस बॉलीवुड एक्टर को कॉपी कर सुपरस्टार बने रजनीकांत, स्टाइल देख चिरंजीवी भी हो गए थे मुरीद, दिलचस्प है कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/c7118ff953b4bed73173bba10094fa271703603104328646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who Inspired Rajinikanth and Chiranjeevi: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) साउथ सिनेमा पर एक तरफा राज करते हैं. दोनों की अदाकारी के लोग दीवाने हैं. जब भी रजनीकांत और चिरंजीवी की फिल्में रिलीज होती हैं, सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ लग जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीकांत फिल्मों में किस बॉलीवुड स्टार को कॉपी करते थे और चिरंजीवी ने किस एक्टर को देखकर फिल्मों में आने का फैसला किया था. नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. वह बॉलीवुड एक्टर को कोई और नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा से बहुत प्रभावित थे रजनीकांत
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर के शुरुआत में बड़े पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी स्क्रीन प्रेसेंस और डायलॉग डिलीवरी पर लोग फिदा थे. उन्होंने अपनी अदाकारी का जादू ना सिर्फ पर्दे पर बिखेरा बल्कि रजनीकांत और चिरंजीवी को भी बहुत प्रभावित किया.
View this post on Instagram
रजनीकांत ने शत्रुघ्न सिन्हा के स्टाइल को किया कॉपी
रजनीकांत ने शत्रुघ्न सिन्हा से प्रेरित होकर तमिल सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत में स्टाइलिश विलेन बनने पर फोकस किया और उन दिनों इस तरह के रोल सिर्फ और सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा करते थे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने खुद स्वीकार किया कि सिल्वर स्क्रीन पर शत्रुघ्न सिन्हा जिस तरह सिगरेट को पकड़ते है उसने उन्हें बहुत प्रेरित कर किया था. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से सीखा कि सिगरेट को स्वैग के साथ कैसे पकड़ा जाता है. उनके एक्सप्रेशंस और स्टाइल को रजनीकांत ने अपनी फिल्मों में कॉपी करते थे.
View this post on Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से एक्टर बनने का किया फैसला
इसके अलावा चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को सिल्वर स्क्रीन पर देखकर एक्टर बनने का फैसला किया था. वह उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' के अनुसार, चिरंजीवी ने बताया कि वह शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से एक्टर बने हैं. चिरंजीवी ने बताया, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि मेरी शक्ल शत्रुघ्न सिन्हा से काफी मिलती है और इससे मुझे एक्टिंग में जाने का बढ़ावा मिला. लोग अक्सर कहते थे कि तुम्हारी आंखें और चेहरा शत्रुघ्न सिन्हा जैसा है. मुझे लगता है कि इन्हीं बातों की वजह से मेरे मन में विचार आया कि मैं भी एक्टर बन सकता हूं.'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- शराब की दुकान के बाहर चने तो कभी सिग्नल पर पेन बेचता था ये एक्टर, सुनील दत्त की पड़ी नजर, फिर चमक उठी किस्मत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)