Aishwaryaa Rajinikanth Filed Complained: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी  ऐश्वर्या रजनीकांत ने तेयनमपेट पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनके चेन्नई स्थित घर से उनके लॉकर से 60 तोला ज्वैलरी गायब है. कीमती सामान की कीमत 3.60 लाख रुपये बताई गई है. शिकायत मे ये भी कहा गया है कि उन्होंने 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में इन ज्वैलरी को इस्तेमाल किया था.


लॉकर से गायब हुई ऐश्वर्या की ज्वैलरी
एफआईआर की कॉपी के मुताबिक ऐश्वर्या ने अपनी ज्वैलरी को एक लॉकर में रखा था और उसके घर के कुछ नौकरों को इसकी जानकारी थी. चोरी हुए आभूषणों में सोने की ज्वैलरी, डायमंड सेट, नवरत्न हार और चूड़ियां शामिल हैं. तेयनमपेट पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.


ऐश्वर्या रजनीकांत को नौकरों पर है शक
ऐश्वर्या ने जानकारी दी है कि बहन की शादी के बाद लॉकर तीन बार शिफ्ट किया गया था. 2021 में उनका लॉकर सेंट मैरी रोड अपार्टमेंट में था. इसके बाद सीआईटी कॉलोनी में शिफ्ट हुआ और फिर अप्रैल 2022 में रजनीकांत के पोइस गार्डन के घर में लॉकर शिफ्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि फरवरी में लॉकर खोला तो ज्वैलरी गायब मिली थीं. ऐश्वर्या ने इस मामले में कुछ नौकरों पर शक जताया है. ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में लिखा है उन्हें अपनी नौकरानी ​​​​ईश्वरी, लक्ष्मी और ड्राइवर वेंकट पर शक है जो अक्सर सेंट मैरी रोड में उनके अपार्टमेंट में आते थे. उन्होंने पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.


अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं ऐश्वर्या रजनीकांत
 बता दें कि  ऐश्वर्या रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग में बिजी हैं. वे  शूटिंग के लिए तमिलनाडु के विभिन्न शहरों का दौरा कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई की तेज हुई रफ्तार, फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन इतना किया कारोबार