Rajinikanth Health Update: अब कैसी है रजनीकांत की तबीयत? जानिए कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
Rajinikanth Health Update: सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हाल ही में जानकारी मिली है कि एक्टर की हालत अब स्थिर है
Rajinikanth Health Update: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इस वकत चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है. एक्टर को सोमवार देर रात पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद उनके फैंस चिंता में घिर गए और ये जानना चाहते हैं कि उनकी हालत अब कैसी है. इसी बीच अस्पताल से एक्टर की हेल्थ अपडेट सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि अब रजनीकांत की हालत स्थिर है.
अब कैसी है रजनीकांत की हालत
चेन्नई के अपोलो अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीकांत को 30 सितंबर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल एक्टर के हार्ट एक वाहिका में सूजन बताई थी. जिसका इलाज गैर सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर प्रक्रिया द्वारा किया गया था. वहीं अब वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने इसमें एक स्टेंट लगाया और सूजन को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसका बाद एक्टर की हालत में काफी सुधार है. अपोलो अस्पताल ने ये भी जानकारी दी है कि रजनीकांत की सर्जरी हुई है और वो सफल रही.
कब मिलेगी ‘थलाइवा’ को अस्पताल से छुटटी ?
वहीं जानकारी के अनुसार रजनीकांत की हालत अब स्थिर है. इसलिए उन्हें दो दिन मेडिकल देखरेख में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं इससे पहले एक्टर की वाइफ ने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि, 'सब ठीक है'. उनके इस बयान के बाद थलाइवा के फैंस ने राहत की सांस ली थी और वो लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
इन फिल्मों में बिजी हैं रजनीकांत
वर्कफ्रंट की बात करें तो 76 साल के रजनीकांत अभी भी फिल्मों में काफी सक्रिय है औऱ उनकी फिल्में पर्दे पर ब्लॉकबस्टर हिट रहती है. बहुत जल्द रजनीकांत निर्देशक ज्ञानवेल राजा की ‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे. जो 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास लोकेश कनगराज की ‘कुली’ भी है. दोनों ही फिल्मों का फैंस के बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें –