Rajinikanth Admitted To Hospital: सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेन्नई पुलिस ने बताया कि रजनीकांत को पेट दर्द की शिकायत के बाद सोमवार रात अस्पताल लाया गया था. वहीं अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक 73 साल के एक्टर की वर्तमान हालत "स्थिर" है.
रजनीकांत अस्पताल में भर्ती
अस्पताल के सूत्र ने कहा कि अभिनेता को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश के अंडर एक इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना होगा. यह प्रक्रिया मंगलवार को कार्डियक कैथ लैब में की जाएगी. वहीं फैंस अभिनेता के हेल्थ अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि एक्टर के परिवार से अभी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है.
पत्नी ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट
सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक रजनीकांत की पत्नी लता ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. हालांकि उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं बताया बस इतना कहा कि, "सब ठीक है." वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस रजनीकांत के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
साउथ के सुपरस्टार हैं रजनीकांत
रजनीकांत को फैंस प्यार से "थलाइवा" कहते हैं. वे भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उनका चार दशकों से ज्यादा का शानदार करियर रहा है, जिसमें उनके नाम कई आइकॉनिक फिल्में हैं. इनमें शिवाजी, बाशा, एंथिरन (रोबोट), अन्नात्थे, पेट्टा, काला, दरबार और कबाली शामिल हैं.
रजनीकांत आखिरी बार एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे ये फिल्म 9 अगस्त, 2023 को रिलीज़ हुई थी और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी.
रजनीकांत अपकमिंग फिल्में
रजनीकांत फिलहाल लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग में बिजी हैं. इससे पहले सोमवार को उन्होंने दिग्गज फिल्म निर्माता एसपी मुथुरमन और एवीएम सरवनन से मुलाकात की थी और इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इस बीच, जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह सहित कई कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें:-Devara Box Office Collection Day 4: मंडे को घटी जूनियर एनटीआर की ‘देवरा की कमाई, बस इतना हुआ कलेक्शन