Jailer 12th Day Collection Prediction: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है. अपनी रिलीज के पहले वीक ही फिल्म ने 375 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. अब फिल्म को बड़े पर्दे पर आए 12 दिन हो गए हैं और जेलर ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
'जेलर' ने 11वें दिन 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है और इसी के साथ फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. नॉर्थ रीजन के मुकाबले फिल्म का साउथ रीजन में ज्यादा खुमार दिखा. अकेले तमिलनाडु में जेलर ने 200 करोड़ रुपये कमाए हैं.
'पठान' के बाद 'जेलर' बनाएगी रिकॉर्ड?
'जेलर' के 12वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो दैनिक जागरण में छपी एक खबर के मुताबिक फिल्म 8.50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. जिसके बाद फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ जाएगी. अगर रजनीकांत की फिल्म जेलर 1000 करोड़ की लिस्ट में जगह बनाती है तो ऐसा करने वाली यह इस साल की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले 'पठान' यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
रजनीकांत ने किया यूपी का दौरा
बता दें कि नॉर्थ रीजन में इन दिनों 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ट्रेंड में है और ऐसे में 'जेलर' को साउथ राज्यों जैसा सपोर्ट नहीं मिल रहा था. ऐसे में रजनीकांत यूपी दौरे के लिए निकले थे. रजनीकांत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन भी किए.
जेलर में दिखा थलाइवा का एक्शन अवतार
'जेलर' के बारे में बात करें तो फिल्म में रजनीकांत फुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं. थलाइवा फिल्म में एक पुलिसवाले के रोल में नजर आए हैं. रजनीकांत के अलावा जेलर में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन, वसंत रवि और जैकी श्रॉफ ने भी अहम किरदार निभाए हैं.
ये भी पढे़ं: प्रकाश राज ने उड़ाया इंडियन मून मिशन का मजाक, शेयर किया चाय वाले का कार्टून तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल