Jailer OTT Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' दुनियाभर में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब रजनीकांत की ब्लॉबस्टर फिल्म 'जेलर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है. अब आप आराम से घर बैठे-बैठे इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की जेलर
आज शनिवार को फिल्म के मेकर्स ने 'जेलर' के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है. प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि 7 सितबंर को रजनीकांत की 'जेलर' प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
10 अगस्त को रिलीज हुए 'जेलर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक करीब 600 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं 'जेलर' के जरिए रजनीकांत ने पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में अपने चहेते स्टार के लिए फैंस का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है.
रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर
वहीं 'जेलर' की ग्रैंड सफलता के साथ-साथ रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर भी बन चुके हैं. इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. बीते दिन उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है. ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है. इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रूपये है.'
इसी के साथ उन्होंने आगे ये भी लिखा कि 'कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं और इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है.' हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.