हमेशा शांत रहने वाले रजनीकांत खो बैठे अपना आपा, वीडियो हुआ वायरल
Rajinikanth Angry On Paparazzi: चेन्नई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने रजनीकांत से राजनीति से जुड़ा एक सवाल किया. इसे लेकर ही सुपरस्टार को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैप्स से ऐसे सवाल करने के लिए मना किया.
![हमेशा शांत रहने वाले रजनीकांत खो बैठे अपना आपा, वीडियो हुआ वायरल rajinikanth lost his cool when paparazzi asked him about political question video viral हमेशा शांत रहने वाले रजनीकांत खो बैठे अपना आपा, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/720f3cac21890d04904d17444d6040331726848540557646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth Angry On Paparazzi: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो जब एक्टर को नाराज होते या किसी पर भड़कते देखा गया हो. लेकिन हाल ही में रजनीकांत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पैपराजी पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने रजनीकांत से राजनीति से जुड़ा एक सवाल किया. इसे लेकर ही सुपरस्टार को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैप्स से ऐसे सवाल करने के लिए मना किया. हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरे सवालों के जवाब दिए.
#Rajinikanth's Frustration at #Chennai Airport: Warns Reporter Against Asking Political Questions.#SuperstarRajinikanth #Vettaiyan #YbrantNews pic.twitter.com/Ho3L0Rr1zI
— Ybrant News (@ybrant_news) September 20, 2024
पैपराजी ने पूछा ऐसा सवाल
रजनीकांत 20 सितंबर को अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च से पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे. खबर ये भी थी कि एक्टर चेन्नई में लोकेश कनगराज के डायरेक्शन वाली फिल्म कुली के कुछ सीन्स की शूटिंग भी करेंगे.
इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनसे पैपराजी ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बनने की अफवाहों के बारे में पूछा. पैपराजी के सवाल पर रजनीकांत को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूछा- मुझसे पॉलिटिकल सवाल मत पूछें. मैंने आपको पहले ही बता दिया है.
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर रजनीकांत आखिरी बार लाल सलाम में देखा गया था. अब वे अपनी फिल्म एक्शन-ड्रामा वेट्टैयन में दिखाई देंगे. ये फिल्म 10 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले फिल्म का मुकाबला 'कंगुवा' से होने वाला था लेकिन मेकर्स ने सूर्या स्टारर फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी है.
तमिल डेब्यू के लिए तैयार हैं अमिताभ बच्चन
वेट्टैयन को टीजे ग्नानवेल ने डायरेक्ट किया है जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन अपना तमिल डेब्यू करने वाले हैं. वेट्टैयन रजनीकांत की 170वीं फिल्म है जिसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: बिकिनी हो या डीपनेक ड्रेस, हुस्न की बिजलियां गिराती हैं शमा सिकंदर! देखें मदहोश करने वाली तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)