Rajinikanth Abu Dhabi Temple: सुपरस्टार रजनीकांत हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ से शानदार कमबैक के बाद, रजनीकांत फिलहाल यूएई में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में शेयर किया था कि उन्हें यूएई के लिए गोल्डन वीजा मिला है. वहीं साउथ सुपरस्टार दुबई में एक हिंदू मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


रजनीकांत ने यूएई में हिंदू मंदिर में किए दर्शन
यूएई का गोल्डन वीजा मिलने के बाद ‘जेलर’ एक्टर रजनीकांत अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. मंदिर के अधिकारियों ने एक्टर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. वायरल वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत एक पुजारी के साथ नजर आ रहे हैं जो उन्हें मंदिर का महत्व समझाता नजर आ रहा है. अभिनेता के साथ बीएपीएस हिंदू मंदिर के अधिकारी दिख रहे हैं. क्लिप में, सुपरस्टार अबू धाबी में हिंदू मंदिर की बेहतरीन वास्तुकला को देखकर हैरान नजर आते हैं. मंदिर से जाने से पहले, पुजारी रजनीकांत की कलाई पर एक धागा लपेटते हैं और उन्हें एक किताब भी भेंट करते हैं. वीडियो में एक्टर मंदिर की वास्तुकला की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं.


 






रजनीकांत ने अबू धाबी सरकार को शुक्रिया किया था
बता दें कि एक्टर ने वायरल वीडियो में गोल्डन वीज़ा के लिए अबू धाबी सरकार और लुलु ग्रुप के मालिक एमए यूसुफ अली को शुक्रिया भी कहा था. उन्होंने कहा कि अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा पाकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. रजनीकांत ने कहा था, "इस वीजा की सुविधा देने और सभी सहयोग के लिए मैं अबू धाबी सरकार और मेरे अच्छे दोस्त लुलु ग्रुप के सीएमडी श्री यूसुफ अली को दिल से धन्यवाद देता हूं."


 






रजनीकांत वर्क फ्रंट
रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म वेट्टाइयां की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे टीजे ग्नानवेल ने लिखा और निर्देशित किया है. यह लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित है और इसमें अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी नजर आएंगें. फिलहाल फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 800 मेहमान, तीन दिन तक लग्जरी क्रूज पर चलेगा अंबानी के बेटे का फंक्शन, जानें क्रूज से गेस्ट लिस्ट तक की डिटेल्स