Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
Rajinikanth:रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'जेलर' कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के साथ थलाइवा को इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस भी मिली है और वे देश के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं.
![Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश Rajnikanth becomes highest paid actor of india know his fees for film Jailer Box Office Collection Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/ac5f659729630aef5a4ca34798e4c5bc1693551675288209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth Highest Paid Actor Of India: हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत की फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. 'जेलर' ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है. रजनीकांत की फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली है. इसी बीच फिल्म के हीरो रजनीकांत की फीस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
राजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर
जी हां, इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है. ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है. इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रूपये है. कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं. इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है.' हालांकि, अभी तक इस बात की आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Info coming in that, the envelope handed over by Kalanithi Maran to superstar #rajinikanth contains a single cheque amounting ₹1⃣0⃣0⃣ cr from City Union Bank, Mandaveli branch, Chennai.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 31, 2023
This is a #Jailer profit sharing cheque which is up & above the already paid… pic.twitter.com/I6TF6p4SvL
यहां जानें फिल्म की कमाई
बता दें नेलसन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी जेलर क्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बिना शोर शराबे के रिलीज हुई 'जेलर' ने अक्षय कुमार की 'ओह माई गॉड 2' और सनी देओल की 'गदर 2' को भी पछाड़ दिया है. जी हां , इन दोनो फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज हुई जेलर ने अब तक भारत में कुल 328.20 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 572.8 का बिजनेस किया है.
बता दें कि फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और विनायकन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं जेलर में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिव राजकुमार कैमियो रोल में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)