Happy Birthday Rajinikanth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. 


रजनीकांत ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रजनीकांत अपनी पूरी फैमिली संग घर पर ही केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रजनीकांत के साथ उनकी दोनों बेटियां, दामाद और पत्नी नजर आईं. वहीं इस खुशी के मौके पर सभी थलाइवा स्टार के लिए तालियां बजाते हुए भी दिखें. बता दें कि चेन्नई में स्थित रजनीकांत का ये आलीशान बंगले की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये के आसपास है.



कमल हासन सहित इन सेलेबेस ने दी बधाइयां
वहीं आज सुबह से सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ रजनीकांत ही ट्रेंड कर रहे हैं. रजनीकांत के बर्थडे पर फैंस के अलावा राजनेता से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.  इस लिस्ट में पहला नाम कमल हासन का आता है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि 'अमेजिंग दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां.'वहीं कमल हासल के अलावा रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष, राघव लॉरेंस, मोहन लाल सहित कई बड़ी हस्तियों ने बर्थडे की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कमाना भी की. 


रजनीकांत की नेट वर्थ 
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत कुली, बढ़ई, कर्नाटका ट्रांसपोर्ट सर्विस में कंडक्टर जैसी छोटी मोटी नौकरी कर अपना गुजारा किया करते थे. वहीं रजनीकांत के नेट वर्थ की बात करें तो सुपरस्टार की कुल संपत्ती 430 करोड़ रुपये की है.


ये भी पढ़ें: Randeep Hooda Reception Video: रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन में एक्टर की दुल्हन संग जमकर थिरकीं तमन्ना भाटिया, वायरल हुआ वीडियो