भगवान में पूरी आस्था रखते हैं Ram Charan, पत्नी के साथ जहां जाते हैं वहां बना लेते हैं मंदिर
Ram Charan Set Up A Temple Wherever He Go: 'आरआरआर' की सफलता के बाद से राम चरण पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. एक्टर के हर अंदाज के फैंस कायल रहते हैं. फिलहाल उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![भगवान में पूरी आस्था रखते हैं Ram Charan, पत्नी के साथ जहां जाते हैं वहां बना लेते हैं मंदिर ram charan and wife upasana always set up a temple wherever they go with this reason भगवान में पूरी आस्था रखते हैं Ram Charan, पत्नी के साथ जहां जाते हैं वहां बना लेते हैं मंदिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/79c9d538f7bb494b0d9fa0d6d4d182b81678873273413431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Set Up A Temple Wherever He Go: 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Nattu) गाने ने ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद से टीम 'आरआरआर' की हर ओर चर्चा हो रही है. एसएस राजामौली से लेकर राम चरण और जूनियर एनटीआर के हुनर की हर कोई तारीफ कर रहा है. 'नाटू नाटू' गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर ही फिल्माया गया था. राम चरण काफी दिनों अमेरिका में ऑस्कर के लिए 'आरआरआर' के प्रमोशन में जुटे थे. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी उपासना के साथ घर में बने मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं.
हर काम से पहले राम चरण भगवान को करते हैं याद
वायरल हो रहे इस फोटो में राम चरण और उपासना पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. राम चरण ने फोटो को लेकर बताया कि उपासना दुनिया के किसी भी कोने में जाती हैं, वहां मंदिर जरूर स्थापित करती हैं. एक तरह से वो मंदिर हमेशा उनके साथ ही रहता है. 13 मार्च को ऑस्कर में शिरकत करने से पहले राम चरण ने पत्नी के साथ पहले मंदिर में पूजा की और फिर दोनों वहां से निकले.
ऑस्कर में शिरकत करने से पहले पत्नी के साथ की पूजा
'वैनिटी फेयर' मैगजीन ने दिखाया कि कैसे उपासना और राम चरण जहां जाते हैं, मंदिर उनके साथ रहता है और किस तरह ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इन्होंने तैयारी की. मैगजीन की तरफ से एक वडियो भी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में राम चरण ने बताया, 'मैं और मेरी पत्नी जहां भी जाते हैं, वहां हम एक छोटा सा मंदिर जरूर बनाते हैं. ये एक परंपरा है, जो हमें हिंदुस्तान और हमारी ऊर्जा से जोड़े रखती है. ये हम सभी के लिए बहुत जरूरी है कि हम इस दिन की शुरुआत उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए करें, जिन्होंने हमें यहां रहने में मदद की है.'
इस वीडियो में आगे राम चरण (Ram Charan) और उपासना ऑस्कर की तैयारी करते नजर आते हैं. बता दें, ये जोड़ी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाली है. हाल ही में खबर ये आई थी कि दोनों अमेरिका में ही अपने बच्चे को जन्म देंगे लेकिन बाद में उपासना ने एक पोस्ट के साथ इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया. खैर फैंस राम चरण के पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Divya Khosla Kumar को शूटिंग के दौरान लगी चोट, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)