बॉलीवुड में जाए बिना ग्लोबल सुपरस्टार बन गए हैं Ram Charan? जानिए- सवाल पर एक्टर ने क्या दिया जवाब
Ram Charan: राम चरण इन दिनों ऑस्कर में ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू गाने को मिली जीत को एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्टर ने बॉलीवुड में जाए बिना ग्लोबल सुपरस्टार बनने पर भी बात की.
![बॉलीवुड में जाए बिना ग्लोबल सुपरस्टार बन गए हैं Ram Charan? जानिए- सवाल पर एक्टर ने क्या दिया जवाब Ram Charan become a global superstar without going Bollywood Know his reaction बॉलीवुड में जाए बिना ग्लोबल सुपरस्टार बन गए हैं Ram Charan? जानिए- सवाल पर एक्टर ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/2d66259638c70bf3c9a10769b3841fd81679131552713209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan On Becoming Global Star: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर राम चरण ने 2022 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दुनिया भर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. फेमस एक्टर ने फिल्म में रियल लाइफ के फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू का रोल प्ले किया था जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म अब तक ऑस्कर अवार्ड और गोल्डन ग्लोब अवार्ड सहित कई प्रेस्टिजियस अवॉर्ड हासिल कर चुकी है. आरआरआर ने 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने तो ग्लोबली अपनी पहचान बना ली है. इन सबके बीच रामचरण ने हाल ही में साउथ सिनेमा और खुद के ग्लोबल सुपर स्टार बनने पर बात की.
साउथ सिनेमा राइज और ग्लोबल सुपर स्टार बनने पर क्या बोले रामचरण?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में तेलुगु सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग करियर,फ्यूचर प्रोजेक्ट्स सहित कई चीजों पर बात की थी. इस दौरान एक्टर ने साउथ सिनेमा के राइज करने और बॉलीवुड में जाए बिना ग्लोबल सुपरस्टार बनने के बारे में भी बात की थी. एक्टर ने कहा, "हां ये शुरू हो गया है और इसका हमारी फिल्मों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है, तेलुगु में यह ‘बाहुबली’ के साथ शुरू हुआ और अब ये सभी बाउंड्री को पार कर रहा है. मुझे लगता है कि ‘आरआरआर’ एक बड़ी हिट है इसलिए नहीं कि ये साउथ से है. हमारे पास बहुत सारे इंडस्ट्री हैं. बंगाल से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु तक. हमारे पास शानदार निर्देशक हैं और मुझे लगता है कि जो वास्तव में वेस्ट के साथ इम्पेक्ट डालेगा, वह कहानियां हैं जो हमारी कहानियों में समाई हैं. "
ग्लोबल ऑडियंस भारत की फिल्में एक्सेप्ट कर रही है
रामचरण ने आगे कहा, "मगधीरा ऐसी थी, लगान ऐसी था. पैरासाइट फ्रॉम कोरिया यह उनकी अपनी कहानी थी. कोई भी जो अपनी संस्कृति, संघर्ष और भावनाओं से फिल्में बनाता है भारत में वह सब कुछ है और वेस्ट और ग्लोबल ऑडियंस इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं."
गृह मंत्री अमित शाह से भी रामचरण ने की मुलाकात
बता दें कि ऑस्कर 2023 में शानदार समय बिताने के बाद दिल्ली लौटे राम चरण ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. ‘आरआरआर’ स्टार के साथ उनके पिता और तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी भी थे. इस दौरान ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब्स में ‘आरआरआर’ की जीत के लिए अमित शाह ने राम चरण को बधाई दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)