Ram Charan Desire To Do Sports Biopic: एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की पीरियड एक्शन ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' (RRR) को ऑस्कर में मिली जीत के बाद से राम चरण (Ram Charan) की लोकप्रियता और बढ़ गई है. जूनियर एनटीआर और राम के ऊपर इस गाने को फिल्माया गया था. ऑस्कर में जीत हासिल कर राम चरण ने भारत वापसी कर ली है. एयरपोर्ट पर फैंस ने पूरी गर्मजोशी के साथ अभिनेता का स्वागत किया. दिल्ली में राम चरण ने एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई खुलासे किए. 


विराट कोहली की बायोपिक करना चाहते हैं राम चरण


राम चरण से ऐसे एक रोल को निभाने वाला नाम पूछा गया जिसे वो फिल्मी पर्दे पर करना चाहते हैं. बहुत सोचने के बाद, अभिनेता ने जवाब दिया कि वो एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं बहुत समय से एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहता हूं जो कि लंबे समय से लंबित है. इस पर जब उन्हें कहा गया कि अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनी तो क्या वो इस रोल को निभाना चाहेंगे. राम चरण ने इस सवाल पर झट से हामी भर दी और इसे शानदार सुझाव बताया.'


हॉलीवुड डेब्यू की भी है तैयारी


बता दें, राम चरण के हाथ एक हॉलीवुड फिल्म भी लग गई है जिसका जिक्र उन्होंने इस मंच पर किया. हालांकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात नहीं की लेकिन इशारा जरूर दे दिया है कि एक्टर जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू भी करेंगे. राम चरण 'आरआरआर' की सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में उनकी डिमांड होने लगी है. 


फिलहाल राम चरण (Ram Charan) की आगामी फिल्म RC 15 है जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. फिल्म की कुछ शूटिंग फिलहाल बची है जिसे अब अभिनेता जल्द पूरी करेंगे. इसके अलावा राम चरण, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में केमियो रोल प्ले करते हुए भी दिखाई देंगे. 


ये भी पढ़ें:


'उम्मीद करती हूं मेरे लिए ये फैसला सही हो', निखिल पटेल से शादी करने पर बोलीं Dalljiet Kaur, खुलकर कही दिल की बात