Ram Lalla Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले फैन ने राम चरण को गिफ्ट की हनुमानजी की मूर्ति, अयोध्या के लिए हुए रवाना
Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साउथ के कई सेलेब्स को इनवाइट किया गया है. राम चरण अपने पिता चिरंजीवी के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.
![Ram Lalla Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले फैन ने राम चरण को गिफ्ट की हनुमानजी की मूर्ति, अयोध्या के लिए हुए रवाना Ram Charan Gets Lord Hanuman Idol From Fans Ahead of Ram Mandir Inauguration Ram Lalla Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले फैन ने राम चरण को गिफ्ट की हनुमानजी की मूर्ति, अयोध्या के लिए हुए रवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/dc28971e7a801b8eb09185bf027515ea1705892729309355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए पूरे देश से कई लोग पहुंच रहे हैं. रणबीर कपूर से लेकर कैटरीना कैफ-विक्की कौशल सभी अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. बॉलीवुड के साथ साउथ के स्टार्स भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं. 21 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले राम चरण हैदराबाद में अपने घर के बाहर फैंस से मिले थे. जहां एक फैन ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है. फैन ने राम चरण को हनुमानजी की मूर्ति गिफ्ट की.
राम चरण को फैन ने जो मूर्ति दी है वो बहुत खास है. इस मूर्ति को तमिलनाडु के तंजावुर में फेमस मूर्तिकार अमरनाथ ने बनाया है. 3 फीट की कांस्य मूर्ति फैंस और उनके फेवरेट स्टार के बीच आध्यात्मिक संबंध का प्रतीक है.
फैन ने इसलिए दी मूर्ति
अयोध्या समारोह में शामिल ना होने के कारण, फैन ने राम चरण को सौंपने के लिए एक मूर्ति बनाने का फैसला किया, और इसे अयोध्या राम मंदिर में प्रस्तुत करने का हार्दिक अनुरोध किया. इस मूर्ति के साथ राम चरण और चिरंजीवी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अयोध्या के लिए हो चुके हैं रवाना
राम चरण अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. वह सोमवार को सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. उनकी एयरपोर्ट से फोटोज वायरल हो रही हैं.
रजनीकांत और धनुष भी पहुंच चुके हैं अयोध्या
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए थे. उनका अयोध्या में बहुत ही धूमधाम से स्वागत हुआ था. रजनीकांत के स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.
पवन कल्याण ने जताई खुशी
साउथ फिल्मों के स्टार पवन कल्याण भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह रविवार को ही पहुंच गए थे. उन्होंने वहा पहुंचकर कहा- इस पल का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)