Ram Charan Grand Welcome In Hyderabad: ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) की बड़ी जीत के बाद राम चरण ने वतन वापसी कर ली है. दिल्ली के बाद अब वो हैदराबाद पहुंच गए हैं, जहां पर फैंस ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. गाड़ी के रूफटॉप पर खड़े होकर राम चरण भी अच्छे से अपने फैंस से मुखातिव हुए. इसी बीच अभिनेता पर फैंस ने जमकर फूल बरसाए.
हैदराबाद में राम चरण का फैंस ने किया स्वागत
'आरआरआर' को विश्वस्तर पर मिली इस बड़ी सफलता से राम चरण के फैंस काफी उत्साहित हैं. उनके चाहने वाले अपने स्टार को सिर आंखों पर बिठा लेने को तैयार बैठे हैं. दिल्ली पहुंचे राम चरण ने एक कॉन्क्लेव में खुद को लेकर तमाम खुलासे किए.
राम चरण ने की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात
अभिनेता शुक्रवार को दिल्ली लौटे और अपने पिता अभिनेता चिरंजीवी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की. वहीं चिरंजीवी ने इस मुलाकात की तमाम फोटो ट्विटर पर शेयर करने के साथ केंद्रीय गृह मंत्री का शुक्रिया अदा किया. अमित शाह ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करने के साथ लिखा, 'भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों @KchiruTweets और @AlwaysRamCharan से मिलकर खुशी हुई. तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है. नाटू-नाटू गाने के लिए ऑस्कर जीतने और 'आरआरआर' की अभूतपूर्व सफलता के लिए राम चरण को बधाई.'
आपको बता दें, 'आरआरआर' (RRR) फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में जीत हासिल करने के के बाद देश का मान बढ़ा दिया है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली का कद अब फिल्म इंडस्ट्री में और ऊंचा हो गया है. जिस तरह से भीड़ ने इन सितारों का स्वागत किया ये इनकी सफलता का ही नतीजा है.
ये भी पढ़ें: