राम चरण को भारी पड़ा चाचा पवन कल्याण के लिए प्रचार करना, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ ने की धक्का-मुक्की, खींचीं शर्ट
Ram Charan Mobbed By Fans: जब राम चरण चाचा पवन कल्याण के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे तो सैंकड़ों की तादाद में भीड़ जमा हो गई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया.
Ram Charan Mobbed By Fans: साउथ सुपरस्टार राम चरण के चाचा पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के पीठापुरम से लोकसभी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में 11 मई को राम चरण अपने चाचा पवन कल्याण और उनकी पार्टी जन सेना पार्टी के लिए प्रचार करने पीठापुरम पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान साउथ एक्टर भीड़ की चपेट में आ गए और फैंस को उनके साथ बदसलूकी करते देखा गया.
दरअसल राम चरण के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. ऐसे में जब एक्टर चाचा पवन कल्याण के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे तो सैंकड़ों की तादाद में भीड़ जमा हो गई. राम चरण के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए ऐसे बेकरार हुए कि उन्होंने एक्टर को ही घेर लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राम चरण को भीड़ से निकलने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
This is bad. Stardom comes with a heavy price and no privacy #RamCharan
— Haricharan Pudipeddi (@pudiharicharan) May 11, 2024
pic.twitter.com/wnTahEwtbA
फैंस ने की धक्का-मुक्की, खींची शर्ट
वायरल वीडियो में राम चरण को ब्राउन कलर की चेक शर्ट में देखा जा सकता है जो लगातार भीड़ से बाहर निकलने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन आसपास मौजूद सैंकड़ों की संख्या में मौजूद फैंस उनकी शर्ट खींचकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वहीं इस हुजूम में राम चरण को धक्का-मुक्की भी झेलनी पड़ी.
इस वीडियो को एक यूजर ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है- 'ये बहुत बुरा है. क्या ये स्टारडम के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है? कोई प्राइवेसी नहीं.'
राम चरण का वर्कफ्रंट
राम चरण के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर फिलहाल एक पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में सुपरस्टार के साथ कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. फिल्म के सेट से दोनों की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं. एसजे सूर्या, श्रीकांत और अंजलि भी गेम चेंजर में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा राम चरण के पास जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म आरसी16 भी है.
ये भी पढ़ें: ना दोस्तों ने दिखाई वफा, ना मिला खानदान का साथ... जब कैंसर से जूझते हुए अकेली पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस