Ram Charan को ऑफर हुई थी सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक, जानिए एक्टर ने क्यों कर दिया था मना
Ram Charan Magadheera: राम चरण को मगधीरा की हिंदी रीमेक ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. जानिए इसके पीछे की वजह?
![Ram Charan को ऑफर हुई थी सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक, जानिए एक्टर ने क्यों कर दिया था मना Ram Charan offered Hindi remake of Magadheera but he refused to take it up read details inside Ram Charan को ऑफर हुई थी सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक, जानिए एक्टर ने क्यों कर दिया था मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/2df046770ae32058fff08049dd479cf81680020510570612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Magadheera: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की सक्सेस के बाद एक्टर राम चरण पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. इन दिनों राम चरण के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. बहुत कम लोगों को पता है कि कुछ समय पहले राम चरण को एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
ऑफर हुई थी इस फिल्म की हिंदी रीमेक
राम चरण की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म मगधीरा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था. इस फिल्म की सक्सेस के बाद कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स राम चरण को बॉलीवुड में लॉन्च करने पर मन बना रहे थे. यहां तक कि उन्हें 'मगधीरा' की हिंदी रीमेक ऑफर किया गया, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया.
राम चरण ने ठुकरा दिया था ऑफर
'मगधीरा' देखने के बाद अनिल कपूर राम चरण से बहुत इम्प्रेस हुए थे और उन्होंने एक्टर से हिंदी रीमेक में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राम चरण ने खुद ये खुलासा किया था. उन्होंने बताया, 'कुछ समय पहले जब मैं अनिल कपूर से मिला था तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बोनी कपूर को आपके साथ मगधीरा की हिंदी रीमेक बनाने के लिए कहूंगा, लेकिन मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं रीमेक करना चाहता हूं या नहीं? मगधीरा एक बहुत प्यारी फिल्म है, जिसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता है.'
राम चरण की फैंटेसी-ड्रामा फिल्म मगधीरा में काजल अग्रवाल ने भी काम किया था. इसमें एक्टर ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी राम चरण के किरदार के पुनर्जन्म के ईर्द घूमती है. वहीं, देव गिल, श्रीहरि, राव रमेश और चिरंजीवी भी इस मूवी का हिस्सा थे.
राम चरण की अपकमिंग फिल्में
'आरआरआर' की सक्सेस के बाद अब राम चरण गेम चेंजर फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ दिखेगी. इस मूवी का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. इसके अलावा राम चरण के पास 'आरसी16' भी है. एक्टर के 38वें बर्थडे के मौके पर इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें-'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने OTT पर दी दस्तक, जानिए कैसे और कहां देखें ये सुपरहिट फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)