Amitabh Bachchan Zanjeer Remake: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दशकों से सफल फिल्मों का रीमेक बनाने का काम जारी है. अक्सर मेकर्स पुरानी सक्सेस फिल्मों का रीमेक बनाते हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई हो जाती है. 'डॉन' (Don), 'अग्निपथ' (Agnipath) ऐसे कई फिल्में उदाहरण हैं, लेकिन कई बार ये दांव उल्टा भी पड़ जाता है. 10 साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था, जिससे मेकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. उस फिल्म का नाम है 'जंजीर' (Zanjeer).


'जंजीर' ने बदल दी थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट 'जंजीर' साल 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इसकी कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. यही वो फिल्म है, जो अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस मूवी की सफलता ने अमिताभ बच्चन को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके अलावा एंग्री यंग मैन का टैग भी उन्हें दिया गया था. इसमें प्राण, जया बच्चन और प्राण जैसे सितारे अहम रोल में नजर आए थे.



 


बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुआ 'जंजीर' का रीमेक
40 साल बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' का रीमेक बनाया गया. इसमें हीरो बने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, 'जंजीर' को बनाने में मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट खर्च किया था, लेकिन किस्मत ने उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया और करोड़ों रुपये की चपत लग गई.



बजट तक नहीं निकाल पाई थी राम चरण की फिल्म
राम चरण (Ram Charan) की फिल्म 'जंजीर' (Zanjeer) की टोटल कमाई सिर्फ 22 करोड़ रुपये हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. 'जंजीर' साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने फीमेल लीड का किरदार निभाया था. वहीं, संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी फिल्म का हिस्सा थे. विलेन का रोल प्रकाश राज ने किया था. 'जंजीर' के फ्लॉप होने के बाद राम चरण ने दोबारा कभी हिंदी फिल्मों में काम नहीं किया. हालांकि, वह इसी साल सलमान खान (Salman Khan) की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में कैमियो करते हुए नजर आए थे.


यह भी पढ़ें- 34 साल पहले तैयार था Salman Khan का बैकअप प्लान, अगर फ्लॉप हो जाती 'मैंने प्यार किया', तो फिर करते ये काम