Ram Charan Birthday: पत्नी की गोद में बैठे हुए दिखे राम चरण, बर्थडे पर उपासना ने शेयर की ये खास तस्वीरें
Ram Charan Birthday: राम चरण के बर्थडे पर पत्नी उपासना ने ऐसी फोटोज पोस्ट की हैं जिन पर फैंस जमरक अपना प्यार लुटा रहे हैं.
![Ram Charan Birthday: पत्नी की गोद में बैठे हुए दिखे राम चरण, बर्थडे पर उपासना ने शेयर की ये खास तस्वीरें Ram Charan sits on wife Upasana Konidela lap she wishes husband on his birthday see here Ram Charan Birthday: पत्नी की गोद में बैठे हुए दिखे राम चरण, बर्थडे पर उपासना ने शेयर की ये खास तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/e8358ba7d0d74b2d348979386af891301679929153010612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण का आज यानी सोमवार को 38वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी हैं. वहीं, पत्नी उपासना ने खास अंदाज में अनसीन फोटोज पोस्ट करते हुए राम चरण को बर्थडे विश किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
पत्नी की गोद में बैठे दिखे राम चरण
उपासना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ पति राम चरण भी नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में राम और उपासना स्माइल करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि उपासना चेयर पर बैठी हैं और उनकी गोद में राम चरण बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उपासना ने पति को दी बर्थडे की बधाई
राम चरण की पत्नी उपासना ने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेस्टी'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. ये तस्वीर किसी आउटडोर लोकेशन में क्लिक की गई है. कमेंट सेक्शन में फैंस राम चरण को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं और कपल पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.
मालूम हो कि राम चरण की पत्नी उपासना बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. कपल ने साल 2012 में शादी रचाई थी और पिछले साल 2022 के दिसंबर में कपल ने बताया कि वे पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.
राम चरण ने अपनी फिल्म के टाइटल का किया ऐलान
बताते चलें कि अपने बर्थडे पर राम चरण ने फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर के टाइटल का ऐलान किया है. इससे पहले इस मूवी का नाम 'आरसी 15' रखा गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर हैं, जो 'रोबोट', '2.0', 'आई' जैसी फिल्म बना चुके हैं. 'गेम चेजर' में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी.
यह भी पढ़ें-Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)