Game Changer Worldwide Collection: राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन जब 10 जनवरी को फिल्म पर्दे पर आई तो इसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म के पहले दिन का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो 50 करोड़ क्लब में ही सिमटकर रह गया. लेकिन जब वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आया तो सभी हैरान रह गए.
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. इसके मुताबिक राम चरण की फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 186 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े सामने आने के बाद कई ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ ले लिया है
क्या कहते हैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े?
दरअसल सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'गेम चेंजर' ने भारत में पहले दिन 51.25 करोड़ रुपए कमाए थे. ग्रॉस कलेक्शन मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 61.10 करोड़ रुपए रहा. ओवरसीज फिल्म ने 19 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इस हिसाब से 'गेम चेंजर' के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80.10 करोड़ होता है. ऐसे में अब फिल्म पर फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने के आरोप लग रहे हैं.
'गेम चेंजर' पर लगा फेक कलेक्शन दिखाने का आरोप
विदेशी सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने एक्स पर मेकर्स का शेयर किया हुआ 'गेम चेंजर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन वाला पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है-भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस तरह की फेकिंग अभूतपूर्व है. प्रोड्यूसर्स को शर्म आनी चाहिए. घटिया हरकत है. 'गेम चेंजर' हर तरफ डिजास्टर है.
'निर्माता 100 करोड़ से ज्यादा फेक लेकर चले गए हैं'
आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस नाम के एक पेज ने पोस्ट में लिखा- 'गेम चेंजर', पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अनुमान - दुनिया भर में 85 करोड़ रुपए. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 10% स्टैंडर्ड बूस्ट के बजाय, निर्माता 100 करोड़ से ज्यादा फेक लेकर चले गए हैं. शर्म करो. भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस तरह की फेकिंग अभूतपूर्व है.
इसके अलावा एक शख्स ने पोस्ट में लिखा है- 'गेम चेंजर' 'गेम चेंजर' नहीं है. निर्माता किसी मजाक की तरह फेक डेटा बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मुन्नी बदनाम हुई' में सलमान खान की एंट्री पर भड़क गए थे सोनू सूद, फैंस बोले- 'वो बीच में आए तभी गाना सुपरहिट हुआ'