Ram Charan-Upasana ने बेटी संग पहली बार मनाया Bathukamma Festival, वीडियो शेयर कर बताई दादी से जुड़ी खास परंपरा
Ram Charan-Upasana First Bathukamma With Daughter: रामचरण और उपासना ने बालिका निलयम सेवा समाज अनाथालय में बठुकम्मा उत्सव मनाया. उपासना ने अब अपने इंस्टाग्राम पर उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है.
![Ram Charan-Upasana ने बेटी संग पहली बार मनाया Bathukamma Festival, वीडियो शेयर कर बताई दादी से जुड़ी खास परंपरा Ram Charan Upasana celebrated first Bathukamma Festival with daughter Klin Kaara Konidela see video Ram Charan-Upasana ने बेटी संग पहली बार मनाया Bathukamma Festival, वीडियो शेयर कर बताई दादी से जुड़ी खास परंपरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/ebfccfab4ad76a3401b0bdeb119d523f1698080249874646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan-Upasana First Bathukamma With Daughter: साउथ एक्टर रामचरण और उनकी वाइफ उपासना ने अपनी बेटी क्लिन कारा के साथ पहला बठुकम्मा उत्सव मनाया. कपल ने अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से यह उत्सव सेलिब्रेट किया. उपासना ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उपासना बेटी को गोद में लिए महोत्सव को एंजॉय करती दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ रामचरण और चिरंजीवी भी दिखाई दे रहे हैं.
रामचरण और उपासना ने बालिका निलयम सेवा समाज अनाथालय में बठुकम्मा उत्सव मनाया. इस दौरान उपासना ब्लू कलर के अनारकली सूट में दिखाई दीं. वहीं रामचरण ग्रे कलर की टीशर्ट के साथ ग्रे पैंट पहने दिखाई दिए. उत्सव के दौरान उनकी बेटी उपासना की गोद में थी हालांकि उसका चेहरा उनके दुपट्टे से ढका हुआ था.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर कर लिखी पॉजिटिविटी फैलाने की बात
उपासना ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वे और राम चरण कई लड़कियों के साथ बठुकम्मा के आसपास डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ चिरंजीवी, उनकी पत्नी सुरेखा और एक्टर साई धर्म तेज भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'लोग मुझे एनर्जी देते हैं, मेरी फैमिली मुझे ताकत देती है. दशहरे के इस शुभ दिन पर आइए पॉजिटिविटी फैलाने और मीनिंगफुल लाइफ जीने के लिए अपने अंदर की शक्ति को रोशन करें.'
बताई दादी की परंपरा
उपासना ने आगे लिखा- 'हमारे दशहरे में मेरी दादी की परंपर जिंदा है, जिसका मकसद बालिका निलयम सेवा समाज में अपने प्यारे परिवार के साथ दया और खुशी फैलाना है.' बता दें कि पासना अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी क्लिन कारा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अब तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)