Ram Charan Visits Dargah-Temple: राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने मंदिर और दरगाह के दर्शन किए. उन्हें देख फैंस का तांता लग गया और भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
राम चरण ने अपनी फिल्म आरसी16 के डायरेक्टर बुची बाबू सना के साथ कडप्पा, आंध्र प्रदेश का दौरा किया. इस दौरान वे श्री विजया दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने दुर्गा मां के आगे मत्था टेका और आरती ली.
इसके अलावा उन्होंने अमीन पीर दरगाह में भी सिर झुकाया. उन्हें दरगाह में मजार के आगे सिर झुकाते और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते देखा गया. इस दौरान वे एक मुशायरे में भी शामिल हुए.
राम चरण के फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि राम चरण म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की पुरानी ख्वाहिश को पूरी करने के लिए दरगाह गए थे. राम चरण के दरगाह और मंदिर दर्शन के दौरान फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई. इससे सड़क भी ब्लॉक हो गई. एक्टर के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वे अपनी कार के सनरूफ से फैंस को ग्रीट करते दिख रहे हैं. राम चरण को चाहने वाले लोगों का सड़क पर तांता लग गया. भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.
कब रिलीज होगी 'गेम चेंजर'?
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में कियारा आडवाणी उनके साथ बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: मुनमुन सेन के पति भरत देव वर्मा का निधन, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक