नन्हीं बिटिया को गोद में उठाए पत्नी उपासना संग अस्पताल से बाहर निकले Ram Charan, सामने आई पहली तस्वीर
Ram Charan With Wife And Daughter: राम चरण की पत्नी और बेटी फाइनली आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है. एक्टर अपनी नन्ही परी और पत्नी के साथ बड़ी सी स्माइल लिए अस्पताल से बाहर निकले.
![नन्हीं बिटिया को गोद में उठाए पत्नी उपासना संग अस्पताल से बाहर निकले Ram Charan, सामने आई पहली तस्वीर Ram charan wife Upasana and daughter discharged from hospital first picture surfaced नन्हीं बिटिया को गोद में उठाए पत्नी उपासना संग अस्पताल से बाहर निकले Ram Charan, सामने आई पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/2a3033a40ce80956caa554df15e519911687512750486209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan With Wife And Daughter: राम चरण और उपासना ने शादी के 11 साल बाद 20 जून को बेटी का वेलकम किया था. एक्टर की वाइफ को 19 जून की शाम को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आधी रात उपासना ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. अब चार दिन बाद न्यू मॉम और उनकी नन्ही सी बिटिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. रामचरण की बेटी और पत्नी के साथ पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
बेटी को गोद में लिए अस्पताल से बाहर निकले रामचरण और उपासना
तस्वीरों में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने अपनी नन्ही परी को प्यार से गोद में लिया हुआ है. न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा ढका हुआ नजर आ रहा है. चिरंजीवी के घर जाते समय कपल के साथ मां सुरेखा भी नजर आईं. वहीं कपल के चेहरे परे बेटी होने की खुशी देखते ही बन रही थी.
इस दौरान राम चरण ने मीडिया को अपने बच्ची और पत्नी उपासना की हेल्थ का अपडेट भी दिया.
राम चरण की न्यू बॉर्न बेबी गर्ल का खास तरह से होगा वेलकम
बता दे कि राम चरण की न्यू बॉर्न बेबी गर्ल के वेलकम की तैयारियां शनिवार से ही शुरू हो गई थीं. माता-पिता ने सबसे पहले अपनी बिटिया के लिए एक हैंडमेड पालना खरीदा था. जिसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग से सर्वाइव किए गए लोगों ने बनाया है. आरआरआर सिंगर काला भैरव ने भी राम चरण की गुड़िया के लिए एक स्पेशल ओर मिनिंगफुल धुन भी क्रिएट की है.
चिरंजीवी ने दादा बनने पर यूं जताई थी खुशी
वहीं दादा बने चिरंजीवी ने एक पोस्ट शेयर कर बिटिया के आने की खुशी जाहिर की थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने अपने घर में आई नन्ही परी का वेलकम करते हुए लिखा, 'आपका स्वागत है छोटी मेगा प्रिंसेस !! आपने लोगों के बीच खुशियां बिखेर दी हैं, आपके आने पर करोड़ों का मेगा परिवार धन्य हो गया है. राम चरण और उपासना को पेरेंट्स और हमें दादा-दादी बनने पर खुश और गौरवान्वित है!!'
11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं रामचरण-उपासना
रामचरण और उपासना के बेबी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 14 जून को राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी और इसके 5 दिन बाद ही राम चरण और उपासना के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी. फिलहाल ये कपल अपनी नन्ही परी को लेकर बेहद एक्साइटेड है.
यह भी पढ़ें: -नेपाल में Adipurush पर लगा बैन हटा, काठमांडू मेयर अब भी जिद पर अड़े, बोले- 'सजा दे दो लेकिन फिल्म नहीं चलने दी जाएगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)