राम चरण की वाइफ उपासना ने अयोध्या में लॉन्च किया अपोलो हॉस्पिटल, यूपी के सीएम योगी संग शेयर की फोटो
Upasana Launched Apollo Services In Ayodhya: उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल लॉन्च की कुछ फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने हॉस्पिटल के फीचर्स भी बताए हैं.
Upasana Launched Apollo Services In Ayodhya: राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने अयोध्या शहर में अपोलो हॉस्पिटल सर्विसेज लॉन्च की है. इसका मकसद राम लला के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को इमरजेंसी में और खास देखभाल की सुविधा देना है. उपासना से सोशल मीडिया के जरिए अपने हॉस्पिटल के उद्घाटन की जानकारी दी है और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया है.
उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें सबसे पहली तस्वीर में वे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटोज में उपासना हॉस्पिटल की टीम के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में अपने हॉस्पिटल के फीचर्स भी बताए हैं.
View this post on Instagram
सीएम योगी को कहा 'शुक्रिया'
उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'रामलला के आशीर्वाद से, अपोलो फाउंडेशन को अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के रूप में हमारे इमरजेंसी केयर सेंटर के लॉन्च किए जाने की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है. थाथा के विजन पर भरोसा रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
हॉस्पिटल के फीचर्स
उपासना ने आगे बताया है कि उनका हॉस्पिटल में 300 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. लखनऊ में हार्ट/लिवर/किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लाइसेंस रखने वाला ये इकलौता प्राइवेट हॉस्पिटल है.
सीएम योगी ने लॉन्च की थी बुक
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'द अपोलो स्टोरी' का हिंदी वर्जन लॉन्च किया था. ये किताब हेल्थ सर्विसेज में प्रताप सी. रेड्डी की जर्नी बताती है. उपासना ने इस दौरान सीएम योगी से अपने मुलाकात की फोटो शेयर भी की है.
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा' के फैन का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, 'जय अल्लू अर्जुन' के नारे लगाकर करता रहा शख्स की पिटाई