'मदर्स डे' के मौके पर Ram Charan की पत्नी उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मां बनने के अपने फैसले पर किया ये खुलासा
Upasana Konidela: राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वहीं मदर्स डे के मौके पर उपासना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.
!['मदर्स डे' के मौके पर Ram Charan की पत्नी उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मां बनने के अपने फैसले पर किया ये खुलासा Ram Charan wife Upasana Konidela Share pics flaunting her baby bump on Mother Day 2023 'मदर्स डे' के मौके पर Ram Charan की पत्नी उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मां बनने के अपने फैसले पर किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/d678af312cb9516a49906e4e0bc2203d1684052586618209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upasana Konidela Flaunt Baby Bump: राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला शादी के 10 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. वहीं मदर्स डे के मौके पर उपासना ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है कि अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने पर उन्हें बहुत प्राउड है.
मदर्स डे पर उपासना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की तस्वीर
मदर्स डे 2023 पर रामचरण की पत्नी उपासना ने अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा, “मुझे सभी सही वजहों से मदहुड को गले लगाने पर गर्व है, मैंने इसे समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप या फिट होने के लिए नहीं किया. मां बनने का मेरा फैसला लीगेसी को आगे बढ़ाने या अपनी शादी को मजबूत करने की इच्छा से इंस्पायर नहीं था. मैंने एक बच्चे को जन्म देने का फैसला तब किया जब मैं अनकंडीशनल प्यार और केयर देने के लिए इमोशनली तैयार थी जो मेरा बच्चा उसके ओवरऑल वेल बिइंग के लिए डिजर्व करता है. अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हूं.”
I am proud to embrace motherhood for all the right reasons.
— Upasana Konidela (@upasanakonidela) May 14, 2023
I chose to have a child when I was emotionally prepared to give unconditional love & care that my child deserves for his/her overall well-being.
🥂Celebrating my first #mothersday 🥹 pic.twitter.com/G4Di1uCncr
शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बन रहे हैं उपासना और राम चरण
बता दें कि राम चरण और उपासना ने 2012 में शादी की थी. 10 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे के वेलकम की तैयारी कर रहा है. रामचरण और उपासना अपने बच्चे का गैंड वेलकम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गोद भराई, और पार्टियों से लेकर छुट्टियों तक, उन्होंने अपने होने वाले बच्चे की खुशी को हर तरीके से सेलिब्रेट किया है.
राम चरण और उपासना ने एग्स कराए थे फ्रीज
हाल ही में उपासना ने खुलासा किया कि उन्होंने और राम चरण ने अपनी शादी की शुरुआत में एग्स फ्रीज करने का फैसला किया था क्योंकि वे दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. उपासना ने कहा था, राम और मैंने अपनी शादी में बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि जब हमारे एग्स को स्टोर करने की बात आती है. हम निश्चित रूप से मानते थे कि कई वजहों से हमें उस समय अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी. आज, हम दोनों एक स्टेबल जगह पर हैं जहां हम अपनी अच्छी इनकम से अपने बच्चे की देखभाल कर सकते हैं और अपने बच्चे को अच्छी लाइफस्टाइल और स्टेबिलिटी दे सकते हैं. हमने अपने विचारों के रास्ते में कुछ भी नहीं आने दिया और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है जिसका हम अपने रिश्ते में बहुत सम्मान करते हैं."
ये भी पढ़ें: -Sachin Khedekar Birthday: कभी बेबस बाप तो कभी बोस... सचिन ने सिनेमा में दिखाए इतने रंग, हर कोई रह गया दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)