Ram Charan-Upasana ने आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने का लिया फैसला, अभिनेता की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी
Ram Charan Wife Breaks Silence On Late Pregnancy: राम चरण की पत्नी उपासना ने 12 दिसंबर, 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर चिरंजीवी ने इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी थी.
![Ram Charan-Upasana ने आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने का लिया फैसला, अभिनेता की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी Ram Charan wife Upasana opens up about having a baby ten years after their marriage Ram Charan-Upasana ने आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने का लिया फैसला, अभिनेता की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/997a3f5d09d42bfd824af3398a8f94dc1680573765446431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upasana Konidela Breaks Silence On Late Pregnancy: फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद से राम चरण (Ram Charan) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-सात पर्सनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है. 10 साल बाद वो और उनकी पत्नी उपासना माता-पिता बनने जा रहे हैं. उपासना साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. उपासना ने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की है, कि उन्होंने कैसे शादी के फौरन बाद खुद पर बच्चे को जन्म देने का दबाव कभी बनने नहीं दिया.
लेट प्रेग्नेंसी पर उपासना ने तोड़ी चुप्पी
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए अपने इंटरव्यू में उपासना ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था. इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अब एक बच्चा पैदा करने का फैसला किया है और मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा समय है, क्योंकि हम दोनों ही करियर के अच्छे प्वाइंट पर हैं. फाइनेंशियली हम दोनों सही हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं.'
शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं राम चरण
उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारा आपसी फैसला था. एक कपल के तौर पर हमने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वो बाहर के समाज का हो, हमारे परिवार का या बाहरी लोगों का. जो हमारे रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता है कि हम अपने बच्चे की परवरिश कैसे करेंगे.'
बता दें, उपासना ने 12 दिसंबर, 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए राम चरण के पिता और अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा था, 'श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ, सुरेख और चिरंजीवी, शोभना और अनिल कामिनेनी.'
आपको बता दें, इससे पहले चर्चा हो रही थी कि उपासना (Upasana) और राम चरण (Ram Charan) अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे, लेकिन बाद में उपासना ने एक पोस्ट साझा कर ये साफ कर दिया कि ये सिर्फ अफवाह मात्र है. ये जोड़ी भारत में ही बच्चे को जन्म देगी. राम चरण के फैंस भी उनके पापा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)