Ramoji Film City History: रामोजी राव अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका शनिवार सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि रामोजी राव हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे. इसमें कई बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग हुई हैं. एरिया के हिसाब से इसे दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो भी कहा जाता है. आइए आज रामोजी फिल्म सिटी की खासियतों के बारे में बात करते हैं.


साल 1996 में हुई शुरुआत, किसने किया डिजाइन



रामोजी राव फिल्म सिटी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नंबर वन हैं. हॉलीवुड भी इसके आगे नहीं टिकता है. इसकी शुरुआत साल 1996 में हुई थी. हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी कुल 1666 एकड़ में फैली हुई हैं. इसे मशहूर आर्ट डायरेक्टर नीतीश रॉय ने डिजाइन किया है.


यह है रामोजी फिल्म सिटी में शूट होने वाली पहली फिल्म


रामोजी फिल्म सिटी में अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की कई बेहतरीन फिल्में शूट हुई हैं. हालांकि क्या आप य जानते है कि यहां पर शूट होने वाली पहली फिल्म कौन सी है. रामोजी फिल्म सिटी में सबसे पहले तेलुगू फिल्म ‘मां नानाकू पेल्ली’ शूट हुई थी जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी. 


रामोजी फिल्म सिटी में है ये खास सुविधाएं



रामोजी फिल्म सिटी में सिर्फ फिल्मों की शूटिंग ही नहीं होती है बल्कि यहां स्टार्स के लिए लग्जरी होटल की सुविधाएं भी है. उनके रुकने से लेकर खाने पीने तक का सभी इन्तजाम फिल्म सिटी में ही किया जाता है. यहां फिल्में शूट होने के अलावा प्रोडक्शन और डबिंग का भी काम होता है.


हर साल होती है 300 फिल्मों की शूटिंग



रामोजी फिल्म सिटी में हर समय किसी न कसी फिल्म की शूटिंग चलती रहती है. यहां कभी शूटिंग रुकती नहीं हैं. यहां एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित इस फिल्म सिटी में एक साल में करीब 300 फिल्में शूट होती है. 


अब तक 2500 से ज्यादा फिल्में हो चुकी शूट



साल 1997 के बाद से अब तक करीब 26 सालों में रामोजी फिल्म सिटी में ढेरों फिल्में शूट की जा चुकी है. दक्षिण भारत और बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट की गई है. बताया जाता है कि अब तक यहां 2500 से भी अधिक फिल्में शूट की गई है. 


इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रामोजी में ही किया शूट


रामोजी फिल्म सिटी में सैकड़ों फिल्में शूट की गई हैं. इसमें साउथ और बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को भी शूट किया गया है. बाहुबली, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन, पुष्पा द राइज, चेन्नई एक्सप्रेस, यमला पगला दीवाना फिर से, आरआरआर, पीएस 1 साहो और हनु-मैन सहित और न जाने कितनी ही यादगार फिल्मों की शूटिंग स्थली रामोजी फिल्म सिटी ही है. 


यह भी पढ़ें: अर्जुन संग ब्रेकअप की खबरों के बिकिनी में इठलाती दिखीं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस की तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा