Rana Daggubati On Bahubali: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती पिछले कुछ दिनों से अपनी नई वेब सीरीज राणा नायडू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है, जिसे लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन दिनों वह 'राणा नायडू' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान राणा दुग्गाबाती ने अपनी पिछली फिल्म बाहुबली को लेकर बात की.


बाहुबली का रोल नहीं मिलने से लगता है बुरा? 


नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ बातचीत में राणा दग्गुबाती से पूछा गया कि आपने अपनी लाइफ में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं जो कि बाहुबली और बाहुबली 2 है, लेकिन आपने बाहुबली का रोल प्ले नहीं किया. क्या आपको बुरा लगता है? इसके जवाब में राणा दग्गुबाती ने कहा, 'नहीं,  लेकिन मुझे मारने के लिए दो बाहुबली की जरूरत पड़ी थी. यही लाइफ है'.






इसके बाद राणा दग्गुबाती से पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि आपके नाम पर कोई फिल्म बने? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, 'हां ये शो मेरे नाम पर ही है'.


ब्लॉकबस्टर साबित हुईं दोनों फिल्में


मालूम हो कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें राणा दग्गुबाती ने भल्लाल देव  का किरदार निभाया था. वहीं, प्रभास ने बाहुबली का रोल प्ले किया था. इसके बाद साल 2017 में 'बाहुबली 2' रिलीज हुई. दोनों फिल्मों ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.


बताते चलें कि राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज में राणा नायडू में सुरवीन चावला, वेंकटेश, अभिषेक बनर्जी और सुशांत सिंह जैसे सितारों ने काम किया है. इस सीरीज को सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमन की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें-Swara Bhasker Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे स्वरा-फहाद, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें