Omar Lulu Case: मुश्किलों में फंसे 'ओरु अदार लव' के डायरेक्टर ओमर लुलु, एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप
Omar Lulu Case: प्रिया प्रकाश वॉरियर की फिल्म ओरु ओदार लव लोगों को बहुत पसंद आई थी. अब इस फिल्म के डायरेक्टर मुश्किलों में फंस गए हैं.
![Omar Lulu Case: मुश्किलों में फंसे 'ओरु अदार लव' के डायरेक्टर ओमर लुलु, एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप Rape Case Registered Against Director Omar Lulu Nedumbassery Police Station Omar Lulu Case: मुश्किलों में फंसे 'ओरु अदार लव' के डायरेक्टर ओमर लुलु, एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/9acdd0a2db913d126cad1817747995801716966028522355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omar Lulu Case: प्रिया प्रकाश वॉरियर की फिल्म ओरु ओदार लव के डायरेक्टर ओमर लुलु मुश्किलों में फंस गए हैं. उन पर एक एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया गया है. ओमर लुलु के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. ये महिला एक यंग एक्ट्रेस है जिसने केरल पुलिस के पास रेप की शिकायत दर्ज करवाई है.
पीटीआई के मुताबिक एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने इस केस की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में लग गई है. इस महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. जब पुलिस डायरेक्टर के खिलाफ ठोस सबूत जुटा लेगी तो उसके बाद ओमर लुलु को गिरफ्तार किया जा सकता है.
ओमर लुलु के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में अभी इससे ज्यादा जानकारी नहीं है. पुलिस अब जांच में लग चुकी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ओमर लुलु ने 2016 में आई मलयालम फिल्म हैप्पी वेडिंग से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की उस साल सबसे बड़ी हिट में से एक थी. इस फिल्म ने 100 दिनों में 13.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद उन्होंने चंक्ज और 2019 में ओरु ओदार लव बनाई थी. इस फिल्म से ही प्रिया प्रकाश वॉरियर नेशनल क्रश बन गई थीं. उनका इसी फिल्म से विंक वाला सीन वायरल हुआ था और वो हर जगह छा गई थीं.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule का गाना ‘अंगारों’ हुआ रिलीज, श्रीवल्ली और पुष्पा के कपल डांस ने मचाया तहलका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)