Rashmika-Vijay Viral Video: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी बहुत पसंद करते हैं. इनके एक-दूसरे को डेट करने के रुमर्स बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक छाए हुए थे. हालांकि, इस साल की शुरुआत में उनके ब्रेक-अप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया.


वैसे दोनों स्टार्स ने कभी भी अपने कथित रिश्ते या ब्रेकअप के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया. वहीं ब्रेकअप रुमर्स के बाद एक बार फिर ये जोड़ी साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई. जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि इनका पैचअप हो गया है.


रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा रेस्टोरेंट में साथ आए नजर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है. रश्मिका और विजय को एक साथ देख फैंस खुश भी हो रहे हैं और हैरान भी हैं.फैं स को ये जानने की एक्साइटमेंट हो रही है कि क्या दोनों का पैचअप हो गया है.


 






रश्मिका और बेलमकोंडा के डेटिंग रुमर्स भी उड़े थे
ये वीडियो रश्मिका और विजय के ब्रेक-अप की अफवाहों के पहली बार सुर्खियों में आने के दो महीने बाद आया है. वहीं इस साल अप्रैल में  ई-टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि पुष्पा एक्ट्रेस 'वास्तव में देवरकोंडा' को नहीं बल्कि तेलुगु अभिनेता बेलमकोंडा साई श्रीनिवास को पसंद करती हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उस दौरान रश्मिका और बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास कई बार साथ स्पॉट किए गए थे. हालांकि बाद में बेलमकोंडा ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को खारिज कर दिया था और क्लियर किया था कि वे रश्मिका के अच्छे दोस्त हैं.


कई बार साथ नजर आए हैं विजय और रश्मिका
वैसे ये पहली बार नहीं है जब विजय और रश्मिका को एक साथ स्पॉट किया गया हो. एक साथ छुट्टियों से लेकर, एयरपोर्ट पर और डिनर डेट तक, विजय और रश्मिका के रिश्ते ने हमेशा ध्यान खींचा है. भले ही उन्होंने कहा हो कि "वे सिर्फ दोस्त हैं." इससे पहले यह भी खबर आई थी कि दोनों ने नया साल 2023 एक साथ मनाया. उन्होंने अपने नए साल के जश्न की तस्वीरें एक जैसी जगहों से शेयर की थी. जिसके बाद इनके रिलेशनशिप में होने की खबरों को और हवा मिल गई थी.


कैसे छाए विजय और रश्मिका के रिलेशनशिप के रुमर्स
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते की अफवाहें उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से शुरू हुई थीं. दोनों ने ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. ऑडियंस उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री से बेहद इम्प्रेस हुए थे.


यह भी पढ़ें: Vijay Verma के लिए Tamannah bhatia ने तोड़ी थी किसिंग पॉलिसी, लेडी लव ने जब बताया तो एक्टर ने यूं किया था रिएक्ट