अपने बर्थडे पर रश्मिका मंदाना ने दुबई से शेयर की प्यारी तस्वीरें, मजे लेते हुए फैंस बोले- 'कॉफी विद विजय'
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. दरअसल एक्ट्रेस आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर रश्मिका ने फैंस के लिए अपनी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
![अपने बर्थडे पर रश्मिका मंदाना ने दुबई से शेयर की प्यारी तस्वीरें, मजे लेते हुए फैंस बोले- 'कॉफी विद विजय' Rashmika Mandanna Celebrating her 28th Birthday animal actress share cute pics from Dubai Vijay Devarakonda अपने बर्थडे पर रश्मिका मंदाना ने दुबई से शेयर की प्यारी तस्वीरें, मजे लेते हुए फैंस बोले- 'कॉफी विद विजय'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/897356ec72aa84630e7d631ab9ded6ca1712294382597209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmika Mandanna Birthday: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. ये एक्ट्रेस नेशनल क्रश है और इनके चाहने वालों की कमी नहीं है. फिलहाल रश्मिका अपनी फिल्म एनिमल की बंपर सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस आज अपना 28वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने इस स्पेशल डे पर अदाकारा दुबई में हैं. खबरें हैं कि रश्मिका अपने रूमर्स बॉयफ्रेंड विजय संग यहां वेकेशन एंजॉय कर ही हैं. दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से इसका हिंट मिल रहा है. वहीं रश्मिका ने आज अपने बर्थडे पर दुबई से अपनी प्यारी तस्वीर पोस्ट की है.
रश्मिका ने बर्थडे पर शेयर की अपनी प्यारी तस्वीर
रश्मिका मंदाना ने दुबई में अपने 28वें बर्थडे बैश की इनसाइड झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर है. दरअसल एक्ट्रेस ने सुबह की धूमप के साथ कॉफी की चुस्की लेते हुए अपनी दो हैप्पी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में रश्मिका ऑफ व्हाइट टॉप पहने हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. वे नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस की स्माइल दिल जीत लेने वाली है. वहीं इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए, रश्मिका ने लिखा, "(सूरज इमोजी) + (कॉफी इमोजी) = हैप्पी रश्मिका."
View this post on Instagram
फैंस ने विजय का नाम लेकर रश्मिका को छेड़ा
एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और उनके फैंस ने उनके नो मेकअप वाले लुक को भी काफी पसंद किया है. वहीं तमाम फैंस एक्ट्रेस को जन्मदिन की खूब बधाईयां भी दे रहे हैं. वहीं कई यूजर एक्ट्रेस को विजय का नाम लेकर छेड़ भी रहे हैं. एक ने लिखा, “ कॉफी विद विजय”
रश्मिका और विजय साथ में एंजॉय कर रहे वेकेशन?
ऐसी अफवाहें हैं कि रश्मिका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा भी एक्ट्रेस के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. एक्स और रेडिट पर फैंस का कहन है कि रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोर की तस्वीर शेयर की थी. वहीं कुछ घंटों बाद, विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसके बैकग्राउंट में मोर भी था.
रश्मिका-विजय वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही 'पुष्पा: द रूल' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वह अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली के रूप में फिर से धमाल मचाती हुई नजर आएंगीं. वहीं विजय की मृणला ठाकुर संग नई फिल्म फैमिली स्टार, आज रश्मिका के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)