Rashmika Mandanna Touches Her House Help Feet: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की खूबसूरती और उनकी सादगी के लोग कायल हैं. फिल्मी पर्दे पर वो जितनी ग्लैमर दिखती हैं, पर्सनल लाइफ में वो उनता ही मानवीय मूल्यों की कद्र करती हैं. अपने परिवार के साथ वो हर कस्टम और ट्रेडिशन फॉलो करती हैं. अपने घर वो जब पहुंचती हैं, हर किसी के वहां पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. हैरत की बात तो ये है कि वो अपने घर पर काम करने वाली मेड के भी पैर छूती हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया.
घर की मेड का पैर छूती हैं रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना फिल्म 'पुष्पा' से पैन इंडिया स्टार बन गई हैं. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'गुडबाय' के बॉलीवुड डेब्यू भी किया. Kirik Party से डेब्यू करने वाली रश्मिका 'सीता रामम' और 'वारिसु' जैसी फिल्म में भी हाल ही में वो नजर आईं. रश्मिका मंदाना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि जब वो घर जाती हैं तो अपने घर में काम करने वाली हेल्पर के भी पैर छूती हैं.
पुष्पा 2 में नजर आएंगी एक्ट्रेस
रश्मिका अपने घर की मेड के क्यों पैर छूती हैं इस बात का भी उन्होंने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, 'वो ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि वो किसी के बीच फर्क नहीं रखना चाहतीं. 'बाजार इंडिया' से बातचीत में रश्मिका मंदाना ने कहा, 'छोटी-छोटी चीजें मेरे लिए मायने रखती हैं. मैं उठूं और अपने पालतू जानवरों के साथ वक्त बिताऊं और दोस्तों से मिलना. ये सारी चीजें मुझे खुश रखती हैं. मैं छोटी-छोटी बातें अपनी डायरी में लिखाती हूं. घर पर मैं सबके पैर छुआ करती हूं, ताकि मैं उन्हें सम्मान दे सकूं और मैं अपने घर काम करने वालों के भी पैर छुआ करती हूं. क्योंकि मैं किसी में भी कोई फर्क नहीं करना चाहती. मैं हर किसी का सम्मान करती हूं और मैं ऐसी ही हूं.'
इस इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से पूछा गया कि उनके परिवार वाले उन पर नाज करते होंगे. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मेरा परिवार इंडस्ट्री से कोसो दूर रहता है. उनको इतनी खास जानकारी भी नहीं कि उनकी बेटी क्या करती है, लेकिन जब मुझे अवॉर्ड मिलता है वो काफी खुश होते हैं. मेरे परिवार वालों ने मेरे हर ख्वाब और ख्वाहिशों को पूरा किया है.'
ये भी पढ़ें:
Watch: Parineeti Chopra संग वायरल वीडियो पर Raghav Chadha ने तोड़ी चुप्पी, ब्लश करते हुए कही ये बात