Rashmika Mandanna On Song With Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11 सौ करोड़ से ज्यादा कमाई कर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 17सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी इस मूवी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को मिल रही महा बंपर सक्सेस के बीच रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया है कि वे ‘पुष्पा 2: द रूल’ के पीलिंग्स सॉन्ग की शूटिंग के दौरान 'अनकंफर्टेबल' थी.
अल्लू संग पीलिंग्स की शूटिंग के दौरान रश्मिका नहीं थीं कंफर्टेबल
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के पीलिंग्स सॉन्ग में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) और श्रीवल्ली (रश्मिका) की धमाकेदार रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. हालांकि गाने के रिलीज होने के बाद से इसकी कोरियोग्राफी की काफी आलोचना हुई है. हाल ही में रश्मिका ने एक इंटरव्यू में अपने इस गाने को लेकर बात की और कबूल किया कि वह गाने की शूटिंग के दौरान 'कंफर्टेबल' नहीं थीं, लेकिन अपने को-एक्टर अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार पर भरोसा करते हुए उन्होंने इसे किया. दरअसल गालाता प्लस से बात करते हुए, रश्मिका ने कहा, "ज्यादातर समय, मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं अल्लू अर्जुन सर पर डांस कर रही हूं. मुझे लिफ्टिंग का फोबिया है और मैं इसके साथ बहुत कंफर्टेबल नहीं थी. मैं ये सोचकर हैरान थी कि मैं यह कैसे करने जा रही हूं?'
पीलिंग्स की कोरियग्राफी की ट्रोलिंग पर क्या बोलीं रश्मिका
कोरियोग्राफी को फिल्मप्रेमियों और फैंस से आलोचना मिलने के बारे में बोलते हुए, रश्मिका ने कहा, "अगर मैं अपनी भूमिकाओं के बारे में ज्यादा सोचना या अलग करना शुरू कर दूं, तो मैं खुद को टाइपकास्ट कर रही हूं. मैं यहां अपना काम करने के लिए हूं, और मैं अपने डायरेक्टर से 'एक्सीलेंट' शब्द सुनने के लिए काम करती हूं." यही मेरे लिए मायने रखता है.”
पुष्पा 2 साल 2021 की पुष्पा की सीक्वल है
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 में आई ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में छा गए हैं. वहीं फहद फासिल ने फिल्म में एक बार फिर आईपीएस भंवर सिंह शेखावत की भूमिका को दोहराया है. बता दें कि पुष्पा 2 के बाद अब पुष्पा 3: द रैम्पेज आएगी.
ये भी पढ़ें:-Watch: ढोल नगाड़े बजे, बम-पटाखे भी फोड़े, अंबानी ने जामनगर में मनाया सलमान खान के बर्थडे का जश्न