डेटिंग रूमर्स के बीच विजय देवरकोंडा की फैमिली संग 'श्रीवल्ली' ने देखी Pushpa 2, थिएटर से रश्मिका मंदाना की तस्वीरें वायरल
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की फैमिली संग फिल्म को थिएटर में एंजॉय किया.
Rashmika Mandanna Watched Pushpa 2: 'पुष्पा 2' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपिंग कर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
वहीं अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को मिली ग्रैंड ओपनिंग के बीच ‘श्रीवल्ली’ भी कुछ खास लोगों के साथ थिएटर में फिल्म देखने पहुंची थीं. दरअसल रश्मिका मंदाना ने डेटिंग रूमर्स के बीच अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की फैमिली संग ‘पुष्पा 2’ को थिएटर में एंजॉय किया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की फैमिली संग देखी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि गुरुवार रात एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें रश्मिका हैदराबाद के एक थिएटर में नजर आ रही थीं. उनके साथ विजय देवरकोंडा की मां, देवरकोंडा माधवी और उनके भाई, आनंद देवरकोंडा भी थे. हालांकि तस्वीर में विजय नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद रश्मिका और विजय के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है नेटिजंस को यकीन है कि दोनों कलाकार रोमांटिक रिश्ते में हैं. वैसे दोनों के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, न तो रश्मिका और न ही विजय ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म किया है और न ही इससे इनकार किया है.
Rashmika & Vijay Deverakonda‘s family spotted watching #Pushpa2TheRule in AMB...🌝💘#RashmikaMandanna #VijayDevarakonda pic.twitter.com/prGbMbHn7T
— Rashmika Lover's❤️🩹 (@Rashuu_lovers) December 5, 2024
‘पुष्पा 2’ की रिलीज पर इमोशनल हो गई थीं रश्मिका मंदाना
वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें को फिल्म में ‘श्रीवल्ली’ के किरदार में रश्मिका मंदाना ने कमकबैक किया है. फिल्म में पुष्पा राज की भूमिका में अल्लू अर्जुन भी हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आभार व्यक्त करते हुए एक लंबा नोट लिखा था.
एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा था, “पुष्पा 2 कल रिलीज हो रही है और अभी मैं इमोशनल से भरी हुई हूं. खुद को इस टीम के साथ और एक फिल्म के लिए इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ देखना शानदार है.. पहले मैंने कभी भी किसी फिल्म को अपने इमोशनंस पर प्रभाव डालने नहीं दिया और आज रिलीज की पूर्व संध्या पर मैं उन फीलिंग्स को महसूस कर रही हूं जो मैंने पहले कभी किसी फिल्म के लिए महसूस नहीं की थीं."