Rashmika Mandanna ने अल्लू अर्जुन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, ‘श्रीवल्ली’ ने पोस्ट कर लिखा- 'मेरे पुष्पराज...'
Rashmika Mandanna: ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी शेयर की है. इस एक्टर ने भी प्यारा रिप्लाई किया है.
Rashmika Mandanna On Allu Arjun Birthday: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर फैंस और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर जमकर विश भी कर रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपने ‘पुष्पा’ को-एक्टर अल्लू अर्जुन को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
श्रीवल्ली ने अपने ‘पुष्पा’ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अर्जुन के साथ अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों स्टार्स कैमरे के लिए स्माइल करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ रश्मिका ने एक्टर के लिए प्यारा कैप्शन भी लिखा है. रश्मिका ने लिखा , “मेरे पुष्पराज, अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पूरी दुनिया आपको पुष्पा के रूप में वापस एक्शन में देखने के लिए इंतजार कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वे आपको ज्यादा से ज्यादा प्यार करेंगे. आपको ढेर सारा प्यार सर.”
‘पुष्पा’ ने श्रीवल्ली को कहा थैंक्यू
वहीं अल्लू अर्जुन ने भी रश्मिका की बर्थडे विश का जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो को फिर से शेयर किया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू सो मच श्रीवल्ली."
सामांथा रुथ प्रभु ने अल्लू अर्जुन को किया बर्थडे विश
रश्मिका के अलावा एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु ने भी अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दी है. ‘पुष्पा 2’ के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए सामांथा ने लिखा, “वन एंड ओनली अल्लू अर्जुन को हैप्पी बर्थडे.आपकी तरह कम ही लोग मुझे इंस्पायर करते हैं. आप जो कर रहे हैं उसे करते रहने के लिए आपकी अच्छी हेल्थ और जबरदस्त एनर्जी की कामना करती हूं... गॉड ब्लेस' वहीं अल्लू अर्जुन ने भी सामांथा की विश का रिप्लाई दिया और लिखा, "मेरी प्यारी सैम, आपका बहुत-बहुत थैंक्यू"
‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर जारी
इन सबके बीच बता दें कि शुक्रवार को पॉपुलर तेलुगु एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बर्थडे से पहले फैंस को तोहफा देते हुए अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में अल्लू अर्जुन बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. और इस बार ‘पुष्पा’ फ्लावर की जगह फायर अंदाज में है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन को हैवी गोल्ड और फूलों की ज्वैलरी से सजी साड़ी पहने हुए दिखाया गया है, साथ ही एक्टर ने झुमके और नोजरिंग के साथ चूड़ियां भी पहनी हैं. खास बात यह है कि उनके दाहिने हाथ में बंदूक भी है. इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-जैसलमेर में चांदनी रात में झील के किनारे Nysa Devgn ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग जमकर की मस्ती