Ravi Teja Birthday: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ वे एक मंझे हुए एक्टर भी माने जाते हैं. कल एक्टर अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और इस मौके पर हम आपको साउथ सुपरस्टार की जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
प्रोड्यूसर और स्टार का असल नाम रवि तेजा नहीं है. उनका असल नाम रविशंकर राजू भूपति राजू है. एक्टर ने फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने के बाद फेम हासिल करने के लिए अपना नाम बदलकर रवि तेजा रख लिया है. इतना ही नहीं उन्हें आज फैंस 'मास महाराजा' के नाम से भी मशहूर हैं. अब सवाल ये है कि आखिर उन्हें 'मास महाराजा' क्यों कहा जाता है.
क्यों कहे जाते हैं 'मास महाराजा'?
दरअसल रवि तेजा ने अपने अब तक के करियर में कई एक्शन से भरपूर और जन अपील फिल्में दी हैं. 20 अक्टूबर, 2023 को उनकी फिल्म 'मास महाराजा' भी रिलीज हुई. ऐसे में लोगों ने उन्हें इसी नाम से बुलाना शुरू कर दिया. रवि तेजा साउथ फिल्म के महंगे स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की थी.
कई फिल्मों का बना हिंदी रीमेक
साल 1999 में रवि तेजा की पहली लीड फिल्म 'नी कोसम' रिलीज हुई. इसके बाद वे कई फिल्मों में दिखाई दिए. उनकी फिल्में ऐसी रहीं कि उनकी कई फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक भी बना.अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ये फिल्म रवि तेजा की 'विक्रमारकुडु' की हिंदी रीमेक है.
'किक' से लेकर इंसान तक हैं रवि की फिल्मों के रीमेक
सलमान खान की फिल्म 'किक' ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ये फिल्म भी रवि तेजा की साउथ फिल्म 'किक' की हिंदी रीमेक है. इसके प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म 'अंजाना अंजानी' रवि तेजा स्टारर 'इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम' और अक्षय कुमार की 'इंसान' भी रवि तेजा की फिल्म 'खड्गम' की हिंदी रीमेक है.
साफ हिंदी बोलते हैं साउथ स्टार
बहुत कम साउथ एक्टर्स ऐसे हैं जिनका ताल्लुक साउथ से होने के बाद भी वे अच्छी हिंदी जानते हों. रवि तेजा उन्हीं में से एक हैं जिनकी हिंदी काफी साफ है. दरअसल रवि का बचपन कई हिंदी भाषी शहरों में गुजरा. उन्होंने दिल्ली, जयपुर, भोपाल और मुंबई जैसे शहरों में रहकर पढ़ाई की जिसकी वजह से वे काफी अच्छी हिंदी बोल लेते हैं.